अजमेर. मार्टिंडल ब्रिज पर देर शाम पानी की पाइप लाइन फूटने से हजारों गैलन पानी व्यर्थ सड़कों पर बहता हुआ नजर आया. पानी का दबाव इतना तेज था कि पाइप लाइन फूटने के बाद तेजी से पानी का फव्वारा शुरू हो गया, जो लगभग 5 से 6 मीटर तक ऊपर जा रहा था. चारों तरफ पानी ही पानी बह रहा था. जिसके बाद आसपास के लोगों ने जलदाय विभाग को पाइप लाइन फूटने की सूचना दी.
जलदाय विभाग को सूचना देने के बाद तक लगभग 1 घंटे तक कोई भी नहीं पहुंचा. हजारों गैलन पानी सड़क पर व्यर्थ ही बहता हुआ नजर आ रहा था. जिसके बाद जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने फूटी पाइप लाइन को दुरुस्त करते हुए पानी को बंद किया, तब तक काफी पानी सड़कों पर बह चुका था. इस पूरे मामले में जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही नजर आती है. वहीं पानी की बार-बार कमी बताई जा रही है, लेकिन सड़कों पर पानी व्यर्थ ही बहता हुआ नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- सीकर में हाईवे पर जिंदा जला स्कूटी सवार, हत्या की आशंका
बता दें कि पानी के समस्याओं को लेकर कहीं ना कहीं किसी न किसी क्षेत्र में क्षेत्र वासियों द्वारा प्रदर्शन किया जाता है कि उनके पानी की समस्या लगातार बनी हुई है या समय पर पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, लेकिन इन तस्वीरों से तो साफ नजर आता है कि किस तरह से जलदाय विभाग मुख दर्शक बना हुआ है. उन्हें किसी भी बात की कोई खैर खबर नहीं कि हजारों गैलन व्यर्थ में बहा पानी आखिर किसकी लापरवाही का कारण हुआ है.