ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार में हुए विकास कार्यों के कारण जनता कांग्रेस के पक्ष में करेगी मतदान: ब्रह्मदेव कुमावत

अजमेर में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के तहत सोमवार सुबह से मतदान को लेकर मतदाताओं में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत भी मतदान करने पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि विकास के कार्य कांग्रेस सरकार में हुए हैं. उसको लेकर ही ग्रामीण जनता जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी.

ब्रह्मदेव कुमावत ने किया मतदान, Brahmadev Kumawat voted
ब्रह्मदेव कुमावत ने इटीवी भारत से की बातचीत
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 4:55 PM IST

अजमेर. राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 (Rajasthan Panchayati Raj Chunav 2020) के पहले चरण के तहत सोमवार सुबह से मतदान जारी है. ऐसे में अजमेर के अपने निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व संसदीय सचिव एवं मसूदा विधानसभा से पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत ने मतदान किया.

ब्रह्मदेव कुमावत ने इटीवी भारत से की बातचीत

इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत ने कहा कि कोरोना महामारी का असर मतदान पर भी दिख रहा है, लोग कम घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं खेती का समय भी है, ऐसे में लोग खेती के काम से खेतों पर निकल गए हैं.

पढ़ेंः LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव, 10 बजे तक हुआ 10.82 % मतदान

कुमावत ने कहा कि मतदान बढ़ेगा, लेकिन मतदान समाप्ति के समय से 2 घंटे पूर्व मतदान में गति आएगी. उन्होंने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोविड-19 को लेकर बेहतर प्रबंधन हुआ है. वहीं कोरोना काल के दौर में भी गांव ढाणियों में विकास पहुंचा है. कुमावत ने दावा किया है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन होगा.

कुमावत ने बताया कि केकड़ी विधानसभा में सर्वाधिक विकास के कार्य हुए हैं. सरवाड़ केकड़ी के अलावा नई पंचायत समिति सांवर में भी विकास कार्य हुए हैं. ऐसे में केकड़ी सरवाड़ और सावर में कांग्रेस के प्रधान बनेंगे. वहीं मसूदा विधानसभा क्षेत्र में दो पंचायत समिति सदस्य के चुनाव हो रहे हैं. इनमें भी कांग्रेस के प्रधान जीतकर आएंगे. चुनावी मुद्दों के सवाल पर कुमावत ने कहा कि कोविड-19 को लेकर प्रभाव ज्यादा है. हालांकि गांव ढाणियों तक विकास पहुंचाने में कांग्रेस सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. इसलिए ग्रामीण जनता विकास को दृष्टिगत रखते हुए कड़ी से कड़ी जुड़ेगी.

पढ़ेंः जयपुर: चौमूं नगर पालिका में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू

बता दें कि कोविड- 19 को लेकर 11 बजे बाद मतदान की रफ्तार धीमी दिखाई दी. कोविड-19 को इसका कारण माना जा रहा है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि मतदान समाप्ति से 2 घंटे पूर्व मतदान में गति आएगी.

अजमेर. राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 (Rajasthan Panchayati Raj Chunav 2020) के पहले चरण के तहत सोमवार सुबह से मतदान जारी है. ऐसे में अजमेर के अपने निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व संसदीय सचिव एवं मसूदा विधानसभा से पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत ने मतदान किया.

ब्रह्मदेव कुमावत ने इटीवी भारत से की बातचीत

इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत ने कहा कि कोरोना महामारी का असर मतदान पर भी दिख रहा है, लोग कम घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं खेती का समय भी है, ऐसे में लोग खेती के काम से खेतों पर निकल गए हैं.

पढ़ेंः LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव, 10 बजे तक हुआ 10.82 % मतदान

कुमावत ने कहा कि मतदान बढ़ेगा, लेकिन मतदान समाप्ति के समय से 2 घंटे पूर्व मतदान में गति आएगी. उन्होंने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोविड-19 को लेकर बेहतर प्रबंधन हुआ है. वहीं कोरोना काल के दौर में भी गांव ढाणियों में विकास पहुंचा है. कुमावत ने दावा किया है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन होगा.

कुमावत ने बताया कि केकड़ी विधानसभा में सर्वाधिक विकास के कार्य हुए हैं. सरवाड़ केकड़ी के अलावा नई पंचायत समिति सांवर में भी विकास कार्य हुए हैं. ऐसे में केकड़ी सरवाड़ और सावर में कांग्रेस के प्रधान बनेंगे. वहीं मसूदा विधानसभा क्षेत्र में दो पंचायत समिति सदस्य के चुनाव हो रहे हैं. इनमें भी कांग्रेस के प्रधान जीतकर आएंगे. चुनावी मुद्दों के सवाल पर कुमावत ने कहा कि कोविड-19 को लेकर प्रभाव ज्यादा है. हालांकि गांव ढाणियों तक विकास पहुंचाने में कांग्रेस सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. इसलिए ग्रामीण जनता विकास को दृष्टिगत रखते हुए कड़ी से कड़ी जुड़ेगी.

पढ़ेंः जयपुर: चौमूं नगर पालिका में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू

बता दें कि कोविड- 19 को लेकर 11 बजे बाद मतदान की रफ्तार धीमी दिखाई दी. कोविड-19 को इसका कारण माना जा रहा है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि मतदान समाप्ति से 2 घंटे पूर्व मतदान में गति आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.