अजमेर. नगर निगम चुनाव में भाजपा मुखर है. चुनाव में कांग्रेस ने प्रचार को गति देने के लिए जहां बॉलीवुड का तड़का लगाकर माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है. वहीं, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. देवनानी ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के डूबते हुए जहाज ने बॉलीवुड का सहारा लिया है. कांग्रेस अपना धरातल खो चुकी है.
देवनानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस अपना धरातल खो चुकी है. 6 वार्डों में कांग्रेस को उतारने के लिए प्रत्याशी नहीं मिले. वहीं, अन्य भागों में भी कांग्रेस टक्कर में नहीं है. इसलिए कांग्रेस ने अपने डूबते जहाज को बचाने के लिए बॉलीवुड का सहारा लिया है. कांग्रेस ने बॉलीवुड कलाकार से दुर्गा से लेकर कई वार्डों में रोड शो करवाया. इससे कांग्रेस गलतफहमी में है कि जनता उन्हें वोट देगी. आकर्षण को देखने जनता आ जाएगी, लेकिन लोगों की भीड़ वोट में तब्दील नहीं होगी.
पढ़ें: अजमेर: ब्लैक पेपर को कांग्रेस ने बताया झूठा पेपर, कहा- भाजपा बताएं 5 साल में काम क्या किया
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस अपनी डूबती हुई नैया को संभाले. कांग्रेस का अजमेर में कोई नेता नहीं है, संगठन नहीं है कोई अध्यक्ष नहीं है, ब्लॉक अध्यक्ष नहीं है. बिना पेंदे के कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. जनता देख रही है कि ऐसे कांग्रेस के लोग हम को क्या राहत दे पाएंगे. जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रति आश्वस्त है और जानती है कि भाजपा ने नगर निगम में पहले भी बोर्ड कुशलता के साथ चलाया है. भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त है भाजपा का नगर निगम चुनाव में मिशन 60 पूरा होगा और बोर्ड भाजपा का बनेगा.