ETV Bharat / city

अजमेर: बैंक कर्मचारियों ने बैंकों पर लगाए ताले, करोड़ों का कारोबार ठप...

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 7:34 PM IST

अजमेर में 11वें वेतन समझौते सहित कई मांगों को शुक्रवार को बैंक कर्मियों की ओर से हड़ताल कर प्रदर्शन किया गया. बता दें कि ये हड़ताल दो दिन का है, लेकिन तीसरे दिन रविवार का अवकाश पड़ जाने के कारण तीन दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Ajmer news, अजमेर की खबर
बैंक कर्मचारियों ने बैंकों पर लगाए ताले

अजमेर. जिले में 11वें वेतन समझौते सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को बैंक कर्मी हड़ताल पर ऊतर गए. बैंककर्मियों की ये हड़ताल दो दिनों तक चलने वाली है. वहीं, जिले में इस हड़ताल से करीब करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही रविवार को अवकाश पड़ने के कारण 3 दिन तक बंद रहेंगे. वहीं, निजी बैंक खुले रहे. साथ ही हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोद प्रदर्शन किया.

बैंक कर्मचारियों ने बैंकों पर लगाए ताले

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिला संयोजक रवि कुमार वर्मा सहित यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय बैंक संघ और यूनियन के बीच मांगों को लेकर कई वार्ता की गई, लेकिन इस वार्ता का कोई भी नतीजा नहीं निकला. वहीं, भारतीय बैंक संघ 12.25 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ वेतन समझौता लागू करने पर सहमत है, जिसे बैंक कर्मियों ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि बैंक ने बैंक कर्मियों के साथ धोखा किया है, जिसका उनमें काफी रोष व्याप्त है.

पढ़ें- बीएसएनल के 32 कर्मचारी एक साथ सेवानिवृत्त, व्यवस्थाओ पर संकट के मंडराए बादल

उन्होंने कहा कि इस हड़ताल के बाद भी अगर कोई फैसला नहीं लिया गया तो यूनियन की ओर से 11 से 13 मार्च तक 3 दिन की हड़ताल की जाएगी, इसके बाद भी अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. इसके साथ ही शनिवार को सभी बैंक कर्मी विजय स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर सभा करेंगे, जिसके बाद रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

अजमेर. जिले में 11वें वेतन समझौते सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को बैंक कर्मी हड़ताल पर ऊतर गए. बैंककर्मियों की ये हड़ताल दो दिनों तक चलने वाली है. वहीं, जिले में इस हड़ताल से करीब करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही रविवार को अवकाश पड़ने के कारण 3 दिन तक बंद रहेंगे. वहीं, निजी बैंक खुले रहे. साथ ही हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोद प्रदर्शन किया.

बैंक कर्मचारियों ने बैंकों पर लगाए ताले

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिला संयोजक रवि कुमार वर्मा सहित यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय बैंक संघ और यूनियन के बीच मांगों को लेकर कई वार्ता की गई, लेकिन इस वार्ता का कोई भी नतीजा नहीं निकला. वहीं, भारतीय बैंक संघ 12.25 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ वेतन समझौता लागू करने पर सहमत है, जिसे बैंक कर्मियों ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि बैंक ने बैंक कर्मियों के साथ धोखा किया है, जिसका उनमें काफी रोष व्याप्त है.

पढ़ें- बीएसएनल के 32 कर्मचारी एक साथ सेवानिवृत्त, व्यवस्थाओ पर संकट के मंडराए बादल

उन्होंने कहा कि इस हड़ताल के बाद भी अगर कोई फैसला नहीं लिया गया तो यूनियन की ओर से 11 से 13 मार्च तक 3 दिन की हड़ताल की जाएगी, इसके बाद भी अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. इसके साथ ही शनिवार को सभी बैंक कर्मी विजय स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर सभा करेंगे, जिसके बाद रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

Intro:अजमेर/ 11 वां वेतन समझौता सहित विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर उतर चुके हैं हड़ताल के चलते बैंकों के ताले नहीं खुले और बैंकों के कामकाज भी ठप रहे अजमेर जिले में हड़ताल से करीब करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है हड़ताल शनिवार को भी जारी रहेगी हड़ताल रविवार को अवकाश के कारण 3 दिन तक बंद रहेंगे वहीं निजी बैंक खुले रहे हड़ताल पर उतरे बैंक कर्मियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया



प्रदर्शन के दौरान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिला संयोजक रवि कुमार वर्मा सहित यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय बैंक संघ व यूनियन के बीच मांगों को लेकर कई वार्ता की गई लेकिन वार्ता बेनतीजा रही भारतीय बैंक संघ 12.25% बढ़ोतरी के साथ वेतन समझौता लागू करने पर सहमत है जिसे बैंक कर्मियों ने नकार दिया है उन्होंने कहा कि बैंक ने बैंक कर्मियों के साथ धोखा किया है जिसका आक्रोश है



इस हड़ताल के बाद भी कोई फैसला नहीं हुआ तो यूनियन की ओर से 11 से 13 मार्च तक 3 दिन से हड़ताल की जाएगी जिसके बाद 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी शनिवार को सभी बैंक कर्मी विजय स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर सभा करेंगे जिसके बाद रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया जाएगा



बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण वह रविवार के कारण 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे जिससे बैंक ग्राहकों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी बैंक उपभोक्ताओं को 3 दिन तक एटीएम में ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही कामकाज को निपटाने पड़ेगी


बाईट- रवि कुमार वर्मा बैंक यूनियन जिला संयोजक यूनाइटेड फोरम


Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.