ETV Bharat / city

अजमेर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:45 PM IST

अजमेर में जवाहर फाउंडेशन की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

अजमेर की खबर, Award distribution ceremony
प्रशस्ति पत्र लेती हुई महिलाएं

अजमेर. जवाहर फाउंडेशन की ओर से जवाहर रंग मंच पर महिला दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को प्रमाण पत्र और सिलाई मशीन वितरित की गई. फाउंडेशन के निदेशक उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने पुष्कर, अराई और मसूदा में प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण ले चुके महिला समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

जवाहर रंग मंच पर महिला दिवस और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने बताया कि वर्तमान में करीब 100 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. जिन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. आगामी 4 महीनों में 500 से अधिक महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगी. उन्होंने बताया कि घर बैठे महिलाओं के स्वरोजगार अर्जित करने को लेकर 20 सिलाई केंद्र खोले गए थे. जिसे बढ़ाकर 200 करने की योजना है.

इसके अलावा 17 से 20 वर्ष की उम्र तक के युवाओं को माइक्रोसॉफ्ट की 60 दिन की ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम भी जल्द शुरू किया जाएगा. जिले में 8 हजार से अधिक युवाओं को 1 साल में माइक्रोसॉफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके तहत माइक्रोसॉफ्ट कंपनी प्रशिक्षण ले चुके युवाओं को प्रमाण पत्र भी देगी. ये प्रमाण पत्र युवाओं को नौकरी के लिए मददगार साबित होगा. झुनझुनवाला ने बताया कि पर्यावरण स्मार्ट खेती और जल संरक्षण को लेकर भी जवाहर फाउंडेशन काम कर रही है.

पढ़ें: अजमेरः शराब की दुकानों के लिए 12 को निकाली जाएगी लॉटरी, अब तक बिके 13 करोड़ 26 लाख के फॉर्म

बता दें कि समारोह में मुख्य अतिथि वन संरक्षक सुजीत कौर रहीं. वहीं प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, उद्योगपति एवं कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य हेमंत भाटी, जवाहर फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर नरेंद्र मुद्गल एवं राजीव शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे.

अजमेर. जवाहर फाउंडेशन की ओर से जवाहर रंग मंच पर महिला दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को प्रमाण पत्र और सिलाई मशीन वितरित की गई. फाउंडेशन के निदेशक उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने पुष्कर, अराई और मसूदा में प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण ले चुके महिला समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

जवाहर रंग मंच पर महिला दिवस और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने बताया कि वर्तमान में करीब 100 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. जिन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. आगामी 4 महीनों में 500 से अधिक महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगी. उन्होंने बताया कि घर बैठे महिलाओं के स्वरोजगार अर्जित करने को लेकर 20 सिलाई केंद्र खोले गए थे. जिसे बढ़ाकर 200 करने की योजना है.

इसके अलावा 17 से 20 वर्ष की उम्र तक के युवाओं को माइक्रोसॉफ्ट की 60 दिन की ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम भी जल्द शुरू किया जाएगा. जिले में 8 हजार से अधिक युवाओं को 1 साल में माइक्रोसॉफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके तहत माइक्रोसॉफ्ट कंपनी प्रशिक्षण ले चुके युवाओं को प्रमाण पत्र भी देगी. ये प्रमाण पत्र युवाओं को नौकरी के लिए मददगार साबित होगा. झुनझुनवाला ने बताया कि पर्यावरण स्मार्ट खेती और जल संरक्षण को लेकर भी जवाहर फाउंडेशन काम कर रही है.

पढ़ें: अजमेरः शराब की दुकानों के लिए 12 को निकाली जाएगी लॉटरी, अब तक बिके 13 करोड़ 26 लाख के फॉर्म

बता दें कि समारोह में मुख्य अतिथि वन संरक्षक सुजीत कौर रहीं. वहीं प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, उद्योगपति एवं कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य हेमंत भाटी, जवाहर फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर नरेंद्र मुद्गल एवं राजीव शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.