अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में यूं तो जायरीन हमेशा बड़ी संख्या में आते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से महामारी को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. जिसकी वजह से दरगाह भी बंद है. ऐसे में यहां आने वाले जायरीन से पुलिस प्रशासन अपील कर रही है कि जहां तक संभव हो वे लोग दरगाह नहीं आए.
छठी शरीफ और जुम्मे पर आते हैं ज्यादा जायरीन
अजमेर दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि जुम्मे पर नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग दरगाह आते हैं. लेकिन वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन लोगों को पंपलेट, लाउडस्पीकर आदि के जरिए जागरूक कर रहा है. इसके साथ ही जिला प्रशासन और अजमेर पुलिस अधीक्षक आईजी आदि के आदेश पर जायरीनों को दरगाह आने से रोका जा रहा है.
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने दरगाह आने वाले लोगों से अपील की है कि वे छठी और जुम्मे के अवसर पर दरगाह नहीं आए. यदि ऐसा संभव नहीं है तो वे दरगाह आते वक्त अपने साथ अपनी rt-pcr रिपोर्ट लेकर आए. जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट उनके साथ नहीं होगी. उन्हें कोविड क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा.
इस बार संक्रमण को देखते हुए काफी कम लोग दरगाह आए हैं, और जो भी लोग दरगाह आए हैं. उन्हें दरगाह से उचित दूरी पर रखा गया है. इस दौरान सभी लोग कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कर रहे हैं.
दरगाह की कुछ चुने हुए खादिम के जरिए ही दरगाह में छठी शरीफ की रस्म अदा करवाई जा रही है. इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी हेल्थ प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है.