ETV Bharat / city

Anjuman Committee On Viral Video: खादिमों की संस्था ने हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती के बयान से झाड़ा पल्ला, बोली- न बिगाड़ें माहौल

अजमेर के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती का एक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Controversial remark by Khadim) हो रहा है. जिसमें उसने नूपुर शर्मा के सिर को कलम करने की बात कही है. दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी ने कहा है कि उनका इससे कोई सरोकार नही है और अपील की है कि इस पर ध्यान न दिया जाए.

Anjuman Committee On Viral Video
खादिमों ने हिस्ट्रीशीटर सलमान के बयान से किया किनारा
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Jul 5, 2022, 11:51 AM IST

अजमेर. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने (Controversial remark by Khadim) वाले आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट डालने वाले लोगों से पल्ला झाड़ लिया है. कमेटी के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से हमेशा अमन, सद्भाव और शांति का संदेश जाता रहा है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालने वालों से अंजुमन कमेटी का कोई सरोकार नही है (Ajmer Dargah On Viral Video). कमेटी ने खादिम समुदाय से जुड़े लोगों से अपील भी की है कि वह सोशल मीडिया पर किसी तरह की बयानबाजी न करें.

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सदर गुलाम किबरिया ने बयान जारी कर कहा (Anjuman Committee Of Ajmer Sharif) कि खादिम समुदाय से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर गलत व आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट न डालें. किबरिया ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारी पैगम्बर मोहम्मद साहब को मानने वाले हैं. खादिम समुदाय के लोगों को यदि किसी बात को लेकर कुछ कहना है तो वह संस्था के जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर सकते हैं लेकिन खुद अपने स्तर पर बयानबाजी से परहेज करें. उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से हमेशा अमन, शांति और सद्भावना का संदेश दिया जाता रहा है. किबरिया ने कहा कि हमें ऐसी कोई बात नहीं करनी है जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े और देश दुनिया में हमारी बदनामी हो.

खादिमों ने हिस्ट्रीशीटर सलमान के बयान से किया किनारा

अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी सरवर चिश्ती ने खादिम बिरादरी और कौम से अपील की है कि ऐसा कोई भी वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें जिससे माहौल खराब हो और माहौल बिगड़े. चिश्ती ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो या पोस्ट डालने पर वो व्यक्ति स्वंय जिम्मेदार होगा जिसने पोस्ट डाली है. उन्होंने यह भी कहा कि वो लोग जो हर ऐसी हरकत को लेकर अंजुमन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, समझ लें कि इसमें अंजुमन कमेटी की कोई जिम्मेदारी नहीं है. चुनाव के बाद कमेटी को बने हुए महज 7 दिन हुए हैं. कमेटी बिरादरी की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चैट ग्रुप में एडमिन भी आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो डालने से बचें. इसके बावजूद भी यदि कोई सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट डालता है तो उसका जिम्मेदार वह खुद होगा.

पढ़ें-दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती का नूपुर शर्मा को धमकी देने वाला वीडियो वायरल, एएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

कमेटी को इसलिए बिरादरी से करनी पड़ी अपील: दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती का सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने बिरादरी के लोगों से आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं डालने की अपील की है. बता दें कि वीडियो बनाकर नूपुर शर्मा को धमकी देने वाला सलमान चिश्ती दरगाह में खादिम है. सलमान चिश्ती के खिलाफ दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. फरार आरोपी सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा को गोली मारने की धमकी दी है वहीं नूपुर शर्मा की गर्दन काट कर लाने वाले व्यक्ति को मकान और जमीन देने का एलान भी किया है. इस वायरल वीडयो को लेकर देशभर भी कई तरह की चर्चा हो रही है। दरअसल अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह सांप्रदायिक सद्भाव की पूरी दुनिया में मिसाल है यहां हर मजहब जाति के लोग दरगाह में जियारत के लिए आते हैं.

आपत्तिजनक नारे लगाने वाला मुख्य आरोपी फरार: बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में अजमेर में मुस्लिम समाज के लोगों ने शांतिपूर्वक मौन जुलूस निकाला था. जुलूस निकालने से पहले ही दरगाह के निजाम गेट पर हजारों लोगों के सामने आपत्तिजनक नारे और बयान देने वाले गौहर चिश्ती के खिलाफ भी दरगाह थाने में प्रकरण दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि गौहर और उसके साथियों ने वही नारा लगाया था जो उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या से पहले हत्यारों ने अपना वीडियो बना वायरल किया था. इस प्रकरण में दरगाह थाना पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपी गौहर चिश्ती अब भी फरार है.

अजमेर. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने (Controversial remark by Khadim) वाले आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट डालने वाले लोगों से पल्ला झाड़ लिया है. कमेटी के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से हमेशा अमन, सद्भाव और शांति का संदेश जाता रहा है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालने वालों से अंजुमन कमेटी का कोई सरोकार नही है (Ajmer Dargah On Viral Video). कमेटी ने खादिम समुदाय से जुड़े लोगों से अपील भी की है कि वह सोशल मीडिया पर किसी तरह की बयानबाजी न करें.

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सदर गुलाम किबरिया ने बयान जारी कर कहा (Anjuman Committee Of Ajmer Sharif) कि खादिम समुदाय से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर गलत व आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट न डालें. किबरिया ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारी पैगम्बर मोहम्मद साहब को मानने वाले हैं. खादिम समुदाय के लोगों को यदि किसी बात को लेकर कुछ कहना है तो वह संस्था के जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर सकते हैं लेकिन खुद अपने स्तर पर बयानबाजी से परहेज करें. उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से हमेशा अमन, शांति और सद्भावना का संदेश दिया जाता रहा है. किबरिया ने कहा कि हमें ऐसी कोई बात नहीं करनी है जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े और देश दुनिया में हमारी बदनामी हो.

खादिमों ने हिस्ट्रीशीटर सलमान के बयान से किया किनारा

अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी सरवर चिश्ती ने खादिम बिरादरी और कौम से अपील की है कि ऐसा कोई भी वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें जिससे माहौल खराब हो और माहौल बिगड़े. चिश्ती ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो या पोस्ट डालने पर वो व्यक्ति स्वंय जिम्मेदार होगा जिसने पोस्ट डाली है. उन्होंने यह भी कहा कि वो लोग जो हर ऐसी हरकत को लेकर अंजुमन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, समझ लें कि इसमें अंजुमन कमेटी की कोई जिम्मेदारी नहीं है. चुनाव के बाद कमेटी को बने हुए महज 7 दिन हुए हैं. कमेटी बिरादरी की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चैट ग्रुप में एडमिन भी आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो डालने से बचें. इसके बावजूद भी यदि कोई सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट डालता है तो उसका जिम्मेदार वह खुद होगा.

पढ़ें-दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती का नूपुर शर्मा को धमकी देने वाला वीडियो वायरल, एएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

कमेटी को इसलिए बिरादरी से करनी पड़ी अपील: दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती का सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने बिरादरी के लोगों से आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं डालने की अपील की है. बता दें कि वीडियो बनाकर नूपुर शर्मा को धमकी देने वाला सलमान चिश्ती दरगाह में खादिम है. सलमान चिश्ती के खिलाफ दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. फरार आरोपी सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा को गोली मारने की धमकी दी है वहीं नूपुर शर्मा की गर्दन काट कर लाने वाले व्यक्ति को मकान और जमीन देने का एलान भी किया है. इस वायरल वीडयो को लेकर देशभर भी कई तरह की चर्चा हो रही है। दरअसल अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह सांप्रदायिक सद्भाव की पूरी दुनिया में मिसाल है यहां हर मजहब जाति के लोग दरगाह में जियारत के लिए आते हैं.

आपत्तिजनक नारे लगाने वाला मुख्य आरोपी फरार: बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में अजमेर में मुस्लिम समाज के लोगों ने शांतिपूर्वक मौन जुलूस निकाला था. जुलूस निकालने से पहले ही दरगाह के निजाम गेट पर हजारों लोगों के सामने आपत्तिजनक नारे और बयान देने वाले गौहर चिश्ती के खिलाफ भी दरगाह थाने में प्रकरण दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि गौहर और उसके साथियों ने वही नारा लगाया था जो उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या से पहले हत्यारों ने अपना वीडियो बना वायरल किया था. इस प्रकरण में दरगाह थाना पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपी गौहर चिश्ती अब भी फरार है.

Last Updated : Jul 5, 2022, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.