अजमेर. जिले के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है. एबीवीपी ने संभाग के सबसे बड़े कॉलेज में परचम लहराया है. एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेंद्र गुर्जर ने जीत हासिल की है. वहीं, एबीवीपी की भावना भाटी उपाध्यक्ष, निर्दलीय महासचिव सृष्टि गोड़, एबीवीपी संयुक्त सचिव भावना हरपलानी जीते.
कॉलेज में छात्र संघ चुनाव 2022 के मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें सुरेंद्र गुर्जर को 1152 मत मिले हैं. गुर्जर ने अपने निकट प्रतिद्वंदी एबीवीपी से बागी निर्दलीय प्रत्याशी राजपाल सिंह शेखावत को 424 मतों से हरा कर शानदार जीत हासिल की है. यहां एनएसयूआई का अध्यक्ष उम्मीदवार नवीन कोमल को 608 मत मिले, वह तीसरे स्थान पर हैं. जबकि एबीवीपी से ही बागी राजेश चौधरी को 514 मत मिले हैं. एक और निर्दलीय प्रत्याशी मनीष चौधरी को 15 वोट मिले हैं.
उपाध्यक्ष पद पर 4 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें एबीवीपी से भावना भाटी को 1394 मत मिले हैं. भाटी ने सर्वाधिक 638 मतों से जीत हासिल की है. महासचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवार सृष्टि गौड़ को 1359 मत मिले. गौड़ ने 546 मतों से शानदार जीत दर्ज कराई है. महासचिव पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे. संयुक्त सचिव का पद एबीवीपी के खाते में गया है यहां भावना हरपलानी विजयी रहीं. हरपलानी को 913 वोट मिले हैं. बता दें कि संयुक्त सचिव पद पर 10 उम्मीदवार मैदान में थे.
पढ़ें. राजस्थान यूनिवर्सिटी में ट्रेंड बरकरार, निर्दलीय निर्मल चौधरी जीते
पढ़ें. कोटा के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में ABVP के मनीष सामरिया बने अध्यक्ष
पढ़ें. महारानी कॉलेज से मानसी वर्मा जीतीं, जीत के बाद कही ये बात
एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने अपना परचम फहराया- अजमेर में संभाग की एकमात्र एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने अपना परचम फहराया है. यहां एबीवीपी के पूरे पैनल ने जीत दर्ज कराई है. खास बात ये है कि लगातार तीसरी बार यूनिवर्सिटी ने एबीवीपी को चुना है. यानी लगातार जीत की हैट्रिक बना ली है. एमडीएस यूनिवर्सिटी में चुनाव अधिकारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि 1149 कुल मत थे. इनमें से 791 मत पड़े थे (ABVP in MDS University Ajmer). उन्होंने बताया कि मतगणना में अध्यक्ष पद पर महिपाल गोदारा को 512 मत और बस्ती राम राइका को 264 मत मिले. महिपाल गोदारा एबीवीपी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं उन्होंने 248 मतों से शानदार जीत हासिल की है. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी से मुकेश मुंडलिया जीते हैं उन्होंने 422 मत प्राप्त किए हैं.
एनएसयूआई से उनके प्रतिद्वंदी तारा गोरा को 332 वोट मिले हैं. 90 मत से मुकेश मुंडलिया ने विजय हासिल की (ABVP vs NSUI In Ajmer Student Poll 2022). महासचिव पद पर अंकित शर्मा को जीत मिली. अंकित शर्मा को 423 और एनएसयूआई से प्रदीप सिंह राठौड़ को 331 मत प्राप्त हुए. एबीवीपी से अंकित शर्मा ने 92 में मतों से जीत हासिल की. वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए संस्कृति दाधीच ने 442 मत हासिल किए. कार्तिक शर्मा को 304 वोट मिले. एबीवीपी उम्मीदवार संस्कृति दाधीच ने 138 मतों से जीत दर्ज करवाई है. मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा चुनाव अधिकारी शिवदयाल सिंह ने की. बाद में कुलपति अनिल कुमार शुक्ला ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव और संयुक्त सचिव को बधाई देकर शपथ दिलाई.
पढ़ें. उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पर ABVP का कब्जा
पढ़ें. सीकर गर्ल्स कॉलेज में SFI की राजकुमारी जाखड़ बनीं अध्यक्ष
तीन साल की मेहनत रंग लाई: बातचीत में एमडीएस यूनिवर्सिटी से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले एबीवीपी से महिपाल गोदारा ने मतदाताओं को जीत का श्रेय दिया. गोदारा ने कहा कि 3 वर्ष कैंपस में विद्यार्थियों के बीच रहकर उन्होंने जो काम किया उसका फल जीत के रूप में मिला है. गोदारा ने कहा कि चुनाव के दौरान एबीवीपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनका साथ छोड़ दिया लेकिन उसके किए गए कार्य निष्फल नहीं हुए, गोदारा ने कहा कि विद्यार्थियों से जो भी वादे किए गए हैं वो उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे. सम्राट पृथ्वीराज चौहान छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले सुरेंद्र गुर्जर ने कहा कि विद्यार्थियों के हितों के लिए उन्होंने संघर्ष किया. उसी का यह परिणाम है कि उन्हें ये जीत मिली है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के विकास और विद्यार्थियों के मुद्दे को लेकर वह संघर्षरत रहेंगे.
पुष्कर राजकीय कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के हर्षित कुमावत कैम्पस के किंग साबित हुए हैं. विजयनगर स्थित राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के कुलदीप जाट काबिज हो गए हैं.
अजमेर के डीएवी कॉलेज का छात्र संघ चुनाव परिणाम जारी हो गया है. निर्दलीय से अध्यक्ष पद पर कृष्णा सिंह, उपाध्यक्ष राहुल सिंह तंवर, महासचिव तिरवेंद्र सिंह राजावत महासचिव और प्रियांशु शर्मा संयुक्त सचिव पद पर जीते, निर्दलीय पैनल की जीत हुई है.
पढ़ें-वैभव गहलोत पर निशाना साधा तो भाटी का एनएसयूआई से हुआ निष्कासन
पढ़ें. भरतपुर के एमएसजे कॉलेज में ABVP का पैनल जीता
विजयनगर राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. एबीवीपी अध्यक्ष पद पर कुलदीप जाट, उपाध्यक्ष उज्जवल राठौड़, महासचिव ललित मेवाड़ा, एनएसयूआई के संयुक्त सचिव सत्यनारायण गुर्जर जीते.
अजमेर के राजकीय विधि महाविद्यालय में एनएसयूआई से दिनेश रियाद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. उपाध्यक्ष पद पर भावेश जैन, महासचिव इमरान खान और एबीवीपी संयुक्त सचिव आशीष पारीक जीते.