ETV Bharat / city

अजमेर मेयर इलेक्शन: कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपदी कोली के पक्ष में 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस - अजमेर में निकाय चुनाव

अजमेर नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपदी कोली के पक्ष में गुरुवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं. कांग्रेस पार्षद चंचल बेरवाल, पिंकी बालोटिया और बागी पार्षद काजल यादव ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किए थे.

ajmer nagar nigam,  ajmer mayor election
अजमेर मेयर इलेक्शन
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:49 PM IST

अजमेर. अजमेर नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपदी कोली के पक्ष में गुरुवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए. कांग्रेस में स्थानीय नेताओं में आपसी खींचतान चल रही है. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब था. 80 वार्डों में कांग्रेस केवल 18 वार्डों में ही सिमट गई. बावजूद इसके कांग्रेस ने मेयर पद के लिए द्रोपदी कोली को प्रत्याशी बनाकर भाजपा को चुनौती दी है.

अजमेर मेयर इलेक्शन

पढ़ें: हिरण शिकार मामला: सलमान खान ने वर्चुअल पेशी की लगाई गुहार, HC ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

कांग्रेस के 18 पार्षद भी गुटबाजी में बंटे हुए हैं. यही वजह रही कि कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी द्रोपदी कोली को बनाने के बावजूद कांग्रेस पार्षद चंचल बेरवाल, पिंकी बालोटिया ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किए थे. वहीं कांग्रेस से बागी पार्षद काजल यादव ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था. ऐसे में कांग्रेस की हास्यास्पद स्थिति बन गई थी. कांग्रेस पर्यवेक्षक शारदा कांत शर्मा और सगीर मोहम्मद के निर्देश पर चंचल बेरवाल, पिंकी बालोटिया ने नामांकन वापस लिया है.

कांग्रेस सूत्रों की माने तो पर्यवेक्षक के निर्देश पर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की एक गुप्त बैठक रखी गई है. बैठक में मेयर चुनाव को लेकर ठोस रणनीति पर चर्चा होगी. कांग्रेस के जीते पार्षदों को एक जगह बाड़ेबंदी में रखने की भी योजना है. शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि कांग्रेस के 18 और 11 निर्दलीय पार्षद संपर्क में हैं. जैन ने कहा कि भाजपा में भी फूट है. उनके कई पार्षद संपर्क में हैं. जैन ने दावा किया है कि कांग्रेस नगर निगम में अपना मेयर बनाएगी. निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम वापसी में पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं की सक्रियता रही.

अजमेर. अजमेर नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपदी कोली के पक्ष में गुरुवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए. कांग्रेस में स्थानीय नेताओं में आपसी खींचतान चल रही है. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब था. 80 वार्डों में कांग्रेस केवल 18 वार्डों में ही सिमट गई. बावजूद इसके कांग्रेस ने मेयर पद के लिए द्रोपदी कोली को प्रत्याशी बनाकर भाजपा को चुनौती दी है.

अजमेर मेयर इलेक्शन

पढ़ें: हिरण शिकार मामला: सलमान खान ने वर्चुअल पेशी की लगाई गुहार, HC ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

कांग्रेस के 18 पार्षद भी गुटबाजी में बंटे हुए हैं. यही वजह रही कि कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी द्रोपदी कोली को बनाने के बावजूद कांग्रेस पार्षद चंचल बेरवाल, पिंकी बालोटिया ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किए थे. वहीं कांग्रेस से बागी पार्षद काजल यादव ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था. ऐसे में कांग्रेस की हास्यास्पद स्थिति बन गई थी. कांग्रेस पर्यवेक्षक शारदा कांत शर्मा और सगीर मोहम्मद के निर्देश पर चंचल बेरवाल, पिंकी बालोटिया ने नामांकन वापस लिया है.

कांग्रेस सूत्रों की माने तो पर्यवेक्षक के निर्देश पर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की एक गुप्त बैठक रखी गई है. बैठक में मेयर चुनाव को लेकर ठोस रणनीति पर चर्चा होगी. कांग्रेस के जीते पार्षदों को एक जगह बाड़ेबंदी में रखने की भी योजना है. शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि कांग्रेस के 18 और 11 निर्दलीय पार्षद संपर्क में हैं. जैन ने कहा कि भाजपा में भी फूट है. उनके कई पार्षद संपर्क में हैं. जैन ने दावा किया है कि कांग्रेस नगर निगम में अपना मेयर बनाएगी. निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम वापसी में पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं की सक्रियता रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.