ETV Bharat / city

Gauhar Chishti In Ajmer: जहरीले नारों के आरोपी गौहर चिश्ती संग उसके घर पहुंची पुलिस - खादिम गौहर चिश्ती

जहरीले नारों और विवादित बोलों वाला गौहर चिश्ती पुलिस की गिरफ्त में है (Ajmer Hate Speech Accuse). आज उसके घर को खंगालने के लिए पुलिस उसे संग में ले गई. पूरे घर की तलाशी ली गई. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा.

Gauhar Chishti In Ajmer
जहरीले नारों के आरोपी गौहर चिश्ती संग उसके घर पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 1:43 PM IST

अजमेर. विवादित बयान और भड़काऊ नारा लगाने वाला आरोपी गौहर चिश्ती 22 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर है (Ajmer Hate Speech Accuse). बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी गौहर चिश्ती को उसके घर लाया गया. जहां उससे कई मामलों में तस्दीक करवाई गई. तस्दीक की कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपी गौहर चिश्ती को लेकर वापस क्रिश्चियन गंज थाने पंहुची. बता दें कि सुरक्षा कारणों की वजह से गौहर चिश्ती को किशनगंज थाने में रखा गया है (Hate Speech Accuse Gauhar Chishti).

घर में तलाशी: अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार से जहरीला नारा और कट्टरपंथी विवादित बयान देने वाले (Nupur Sharma Row) दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को दरगाह क्षेत्र में ख़ादिम मोहल्ले स्थित छोटा चौक में उसके घर लाया गया. इस दौरान कई थानों के थानाधिकारी और सशस्त्र पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. आरोपी गौहर चिश्ती से कई संवेदनशील मामलों में पुलिस अनुसंधान कर रही है. उसके तहत ही गौहर चिश्ती को तस्दीक के लिए कड़ी सुरक्षा में उसके घर लाया गया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों से बातचीत नहीं की. आरोपी गौहर को घर ले जाने और उसे वापस पुलिस की गाड़ी में बैठाने तक आरोपी गौहर चिश्ती को पुलिस के सुरक्षा घेरे में रखा गया.

पढ़ें-Hate Speech Case : गौहर चिश्ती 22 जुलाई तक रहेगा पुलिस रिमांड पर, पनाह देने वाले की थाने से हुई जमानत...

कई एंगल से जांच: पुलिस कई पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. खासकर दरगाह थाने में दरगाह थाने में उसके खिलाफ दर्ज गंभीर धाराओं में मुकदमे को लेकर जांच जारी है. कन्हैयालाल मर्डर से तार जुड़ते देखे जा रहे हैं. दरअसल, 17 जून को खादिम के विवादित और भड़काऊ नारे के बाद 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की बर्बर हत्या हुई. 17 जून को विवादित बयान और भड़काऊ नारा लगाने के बाद आरोपी गौहर चिश्ती उदयपुर चला गया था. कन्हैया लाल हत्याकांड से ठीक पहले आरोपियों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसमें वही नारा हत्यारों ने लगाया था जो गौहर चिश्ती ने अजमेर दरगाह की सीढ़ियों से लगाया था.

नारों की वजह से ही गौहर चिश्ती के उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों से संपर्क होने की दिशा में पुलिस अनुसंधान कर रही है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. आरोपी से दो स्मार्ट मोबाइल फोन और एक कीपैड वाला फोन बरामद किया गया. साइबर सेल उसके मोबाइल फोन की जांच कर रही है. जिला पुलिस के अलावा पुलिस की अन्य एजेंसियां भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ें-Gauhar Chishti Controversial speech: पुलिस और एनआईए को गौहर चिश्ती की तलाश...अजमेर दरगाह के निजाम गेट से दिया था भड़काऊ भाषण

आरोपी गौहर चिश्ती की आय के सोर्स के अलावा उसके खाते में आने वाले फंड और ट्रांजैक्शन को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि विवादित बयान और भड़काऊ नारे मामले में गौहर की फरारी में मदद करने वालों की संलिप्तता को लेकर जांच जारी है. इस मामले को लेकर और भी गिरफ्तारियां मुमकिन है. पुलिस कई लोगों से अलग-अलग मामले में पूछताछ कर रही है.

इन संवेदनशील पहलुओं पर हो रही है जांच: जांच किसी कट्टरपंथी संगठन से जुड़ाव को लेकर भी जारी है. उसके विदेशी लिंक भी खंगाले जा रहे हैं.17 जून की शाम उदयपुर में गौहर चिश्ती ने किससे मुलाकात की और किसे पैसा ट्रांसफर किया, सोशल मीडिया के माध्यम से किन लोगों के संपर्क में था, उदयपुर हत्याकांड में उसकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका और हत्यारों के साथ उसके संपर्कों को लेकर भी गहनता से पड़ताल की जा रही है. कन्हैया लाल हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हुए दोनों मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने कबूल किया था कि वह अजमेर आ रहे थे. ऐसे में कन्हैया लाल हत्याकांड के अजमेर कनेक्शन को लेकर भी पुलिस आरोपी गौहर चिश्ती से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को कई चौंकाने वाले जवाब आरोपी से मिले है. हालांकि पुलिस ने अभी तक उससे हुई पूछताछ का कोई खुलासा नहीं किया है. बताया जा रहा है कि गौहर चिश्ती मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढ़ें- ख्वाजा के फैलाए सांप्रदायिक सद्भाव को नफरत भरे बयानों से चोट पहुंचाने की कोशिश...दरगाह के पदाधिकारी बोले- मिले कड़ी सजा

ये भी पढ़ें-Udaipur Murder Case: दावत-ए-इस्लामी का फंडिंग पैटर्न जांचने में जुटी जांच एजेंसी, 25 राज्यों को भेजा गया अलर्ट

सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय: बताया जा रहा है कि आरोपी गौहर चिश्ती सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था. खासकर अंजुमन कमेटी के चुनाव से पहले गौहर चिश्ती ने कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने के लिए खादिमों का एक वाट्सअप ग्रुप भी बनाया था. जिसमें वह कट्टरपंथी विचारों की पोस्ट और वीडियो वाट्सअप ग्रुप में डालता था. हालांकि उस वाट्सअप ग्रुप से कई ख़ादिम लेफ्ट भी हो गए थे.

सूत्रों की माने तो अंजुमन चुनाव में एक पक्ष ने नबी के खिलाफ गुस्ताखी के मामले में तत्कालीन अंजुमन कमेटी पर खुलकर खिलाफत नहीं करने का आरोप लगाया था. यहां तक इसको मुख्य चुनावी मुद्दा तक बनाया गया. इस मुद्दे को भुनाने वाले लोगों में एक दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर, प्राण घातक हमले के चार मुकदमे का आरोपी भी है. वर्तमान अंजुमन कमेटी में ऐसे लोग ओहदेदार हैं. 13 जून को अंजुमन चुनाव सम्पन्न हो गए थे. चुनाव से पहले आरोपी गौहर चिश्ती भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहा. वर्तमान अंजुमन कमेटी में सचिव सरवर चिश्ती है जो गौहर चिश्ती का चाचा है. 26 जून को सरवर चिश्ती ने भी दरगाह की सीढ़ियों से विवादित बयान दिया था.हालांकि पुलिस सरवर चिश्ती के खिलाफ मुकदमा न दर्ज करके उसे धारा 108 के तहत पाबंद किए जाने की कार्रवाई कर रही है.

अजमेर. विवादित बयान और भड़काऊ नारा लगाने वाला आरोपी गौहर चिश्ती 22 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर है (Ajmer Hate Speech Accuse). बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी गौहर चिश्ती को उसके घर लाया गया. जहां उससे कई मामलों में तस्दीक करवाई गई. तस्दीक की कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपी गौहर चिश्ती को लेकर वापस क्रिश्चियन गंज थाने पंहुची. बता दें कि सुरक्षा कारणों की वजह से गौहर चिश्ती को किशनगंज थाने में रखा गया है (Hate Speech Accuse Gauhar Chishti).

घर में तलाशी: अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार से जहरीला नारा और कट्टरपंथी विवादित बयान देने वाले (Nupur Sharma Row) दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को दरगाह क्षेत्र में ख़ादिम मोहल्ले स्थित छोटा चौक में उसके घर लाया गया. इस दौरान कई थानों के थानाधिकारी और सशस्त्र पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. आरोपी गौहर चिश्ती से कई संवेदनशील मामलों में पुलिस अनुसंधान कर रही है. उसके तहत ही गौहर चिश्ती को तस्दीक के लिए कड़ी सुरक्षा में उसके घर लाया गया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों से बातचीत नहीं की. आरोपी गौहर को घर ले जाने और उसे वापस पुलिस की गाड़ी में बैठाने तक आरोपी गौहर चिश्ती को पुलिस के सुरक्षा घेरे में रखा गया.

पढ़ें-Hate Speech Case : गौहर चिश्ती 22 जुलाई तक रहेगा पुलिस रिमांड पर, पनाह देने वाले की थाने से हुई जमानत...

कई एंगल से जांच: पुलिस कई पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. खासकर दरगाह थाने में दरगाह थाने में उसके खिलाफ दर्ज गंभीर धाराओं में मुकदमे को लेकर जांच जारी है. कन्हैयालाल मर्डर से तार जुड़ते देखे जा रहे हैं. दरअसल, 17 जून को खादिम के विवादित और भड़काऊ नारे के बाद 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की बर्बर हत्या हुई. 17 जून को विवादित बयान और भड़काऊ नारा लगाने के बाद आरोपी गौहर चिश्ती उदयपुर चला गया था. कन्हैया लाल हत्याकांड से ठीक पहले आरोपियों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसमें वही नारा हत्यारों ने लगाया था जो गौहर चिश्ती ने अजमेर दरगाह की सीढ़ियों से लगाया था.

नारों की वजह से ही गौहर चिश्ती के उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों से संपर्क होने की दिशा में पुलिस अनुसंधान कर रही है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. आरोपी से दो स्मार्ट मोबाइल फोन और एक कीपैड वाला फोन बरामद किया गया. साइबर सेल उसके मोबाइल फोन की जांच कर रही है. जिला पुलिस के अलावा पुलिस की अन्य एजेंसियां भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ें-Gauhar Chishti Controversial speech: पुलिस और एनआईए को गौहर चिश्ती की तलाश...अजमेर दरगाह के निजाम गेट से दिया था भड़काऊ भाषण

आरोपी गौहर चिश्ती की आय के सोर्स के अलावा उसके खाते में आने वाले फंड और ट्रांजैक्शन को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि विवादित बयान और भड़काऊ नारे मामले में गौहर की फरारी में मदद करने वालों की संलिप्तता को लेकर जांच जारी है. इस मामले को लेकर और भी गिरफ्तारियां मुमकिन है. पुलिस कई लोगों से अलग-अलग मामले में पूछताछ कर रही है.

इन संवेदनशील पहलुओं पर हो रही है जांच: जांच किसी कट्टरपंथी संगठन से जुड़ाव को लेकर भी जारी है. उसके विदेशी लिंक भी खंगाले जा रहे हैं.17 जून की शाम उदयपुर में गौहर चिश्ती ने किससे मुलाकात की और किसे पैसा ट्रांसफर किया, सोशल मीडिया के माध्यम से किन लोगों के संपर्क में था, उदयपुर हत्याकांड में उसकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका और हत्यारों के साथ उसके संपर्कों को लेकर भी गहनता से पड़ताल की जा रही है. कन्हैया लाल हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हुए दोनों मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने कबूल किया था कि वह अजमेर आ रहे थे. ऐसे में कन्हैया लाल हत्याकांड के अजमेर कनेक्शन को लेकर भी पुलिस आरोपी गौहर चिश्ती से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को कई चौंकाने वाले जवाब आरोपी से मिले है. हालांकि पुलिस ने अभी तक उससे हुई पूछताछ का कोई खुलासा नहीं किया है. बताया जा रहा है कि गौहर चिश्ती मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढ़ें- ख्वाजा के फैलाए सांप्रदायिक सद्भाव को नफरत भरे बयानों से चोट पहुंचाने की कोशिश...दरगाह के पदाधिकारी बोले- मिले कड़ी सजा

ये भी पढ़ें-Udaipur Murder Case: दावत-ए-इस्लामी का फंडिंग पैटर्न जांचने में जुटी जांच एजेंसी, 25 राज्यों को भेजा गया अलर्ट

सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय: बताया जा रहा है कि आरोपी गौहर चिश्ती सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था. खासकर अंजुमन कमेटी के चुनाव से पहले गौहर चिश्ती ने कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने के लिए खादिमों का एक वाट्सअप ग्रुप भी बनाया था. जिसमें वह कट्टरपंथी विचारों की पोस्ट और वीडियो वाट्सअप ग्रुप में डालता था. हालांकि उस वाट्सअप ग्रुप से कई ख़ादिम लेफ्ट भी हो गए थे.

सूत्रों की माने तो अंजुमन चुनाव में एक पक्ष ने नबी के खिलाफ गुस्ताखी के मामले में तत्कालीन अंजुमन कमेटी पर खुलकर खिलाफत नहीं करने का आरोप लगाया था. यहां तक इसको मुख्य चुनावी मुद्दा तक बनाया गया. इस मुद्दे को भुनाने वाले लोगों में एक दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर, प्राण घातक हमले के चार मुकदमे का आरोपी भी है. वर्तमान अंजुमन कमेटी में ऐसे लोग ओहदेदार हैं. 13 जून को अंजुमन चुनाव सम्पन्न हो गए थे. चुनाव से पहले आरोपी गौहर चिश्ती भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहा. वर्तमान अंजुमन कमेटी में सचिव सरवर चिश्ती है जो गौहर चिश्ती का चाचा है. 26 जून को सरवर चिश्ती ने भी दरगाह की सीढ़ियों से विवादित बयान दिया था.हालांकि पुलिस सरवर चिश्ती के खिलाफ मुकदमा न दर्ज करके उसे धारा 108 के तहत पाबंद किए जाने की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.