ETV Bharat / city

अजमेर के किसानों को मिलेगा खरीफ 2020 के फसल का मुआवजा - अजमेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भागीरथ चौधरी

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि खरीफ 2020 फसल खराबे का मुआवजा जिले के किसानों को जल्द मिलने वाला है. चौधरी ने बताया कि जिले की नौ तहसील में 35 हजार 400 बीमित किसानों को मुआवजे के तौर पर 43 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
अजमेर के किसानों को मिलेगा खरीफ 2020 के फसल का मुआवजा
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:26 PM IST

अजमेर. लोकसभा क्षेत्र से सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि खरीफ 2020 फसल खराबे का मुआवजा जिले के किसानों को जल्द मिलने वाला है. चौधरी ने बताया कि जिले की नौ तहसील में 35 हजार 400 बीमित किसानों को मुआवजे के तौर पर 43 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

सांसद चौधरी ने बताया कि गत माह 20 मार्च को आयोजित जिला विकास और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान कृषि विभाग की समीक्षा के समय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत गत वर्ष खरीफ 2020 के फसल मुआवजे का भुगतान समय पर नहीं किए जाने से किसानों में रोष व्याप्त था. उस दौरान उक्त योजना के अन्तर्गत जिले के अधिक से अधिक किसानों को जोड़कर लाभान्वित कराने के लिए निर्देशित किया था.

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कृषि विभाग के उपस्थित अधिकारी और बजाज एयरलाइन्स कम्पनी के प्रतिनिधि ने जिले के किसानों के खरीफ 2020 फसल मुआवजे के प्रकरण की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं होने और वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं होने से भुगतान के बारे में सांसद चौधरी को अवगत कराया था. सांसद चौधरी ने उक्त प्रकरण पर अविलम्ब संज्ञान लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को खरीफ फसल 2020 के मुआवजे की वित्तीय स्वीकृति जारी कराने के लिए आग्रह किया था.

पढ़ें: अजमेर : अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन अजमेर में दुकानों पर उमड़ी बेपरवाह भीड़, पुलिस ने जमकर काटे चालान

जिसके फलस्वरुप अजमेर जिले के 35427 किसानों को मुआवजे के रुप में 43.09 करोड की राशि स्वीकृत हो चुकी है. साथ ही सांवर तहसील के किसानों की दी जाने वाली मुआवजा राशि भी शीघ्र स्वीकृत कराई जा रही है. वहीं, अजमेर जिले के अंराई तहसील के 5974 बीमित किसानों में से 5962 किसानों को 12.79 करोड़ की राशि, भिनाय तहसील के 8402 बीमित किसानों में से 1402 किसानों को 0.81 करोड की राशि की राशि मुआवजे के रुप में स्वीकृत की गई.

इसके अलावा केकड़ी तहसील के 18408 बीमित किसानों में से 8057 किसानों को 5.89 करोड की राशि, किशनगढ़ तहसील के 6715 बीमित किसानों में से 3823 किसानों को 5.36 करोड की राशि, मसूदा तहसील के 996 बीमित किसानों में से 90 किसानों को 0.01 करोड की राशि, नसीराबाद तहसील के 9288 बीमित किसानों में से 4529 किसानों को 3.10 करोड की राशि, पींसागन तहसील के 6852 बीमित किसानों में से 792 किसानों को 0.66 करोड की राशि, सरवाड़ तहसील के 12295 बीमित किसानों में से 10582 किसानों को 14.21 करोड की राशि, टाटोटी तहसील के 2253 बीमित किसानों में से 190 किसानों को 0.26 करोड की राशि मुआवजे के रुप में स्वीकृत की गई है.

इस प्रकार जिले की उक्त 09 तहसीलों में 71183 बीमित किसानों में से लगभग 35427 लाभान्वित किसानों को उक्त राशि प्रदान की जाएगी. बता दें कि गत वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ 2020 के फसल बीमा में 168733 किसानों का बीमा बजाज एलाइन्स कम्पनी की ओर से किया गया था. जिसकी सकल प्रीमियम राशि 92.36 करोड़ हुई थी. उक्त फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि में राज्य सरकार और केन्द्र सरकार का हिस्सा शामिल होता है. इसी प्रकार प्रीमियम राशि में भी केन्द्र सरकार और राज्य सरकार का हिस्सा आधा-आधा होता है.

अजमेर. लोकसभा क्षेत्र से सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि खरीफ 2020 फसल खराबे का मुआवजा जिले के किसानों को जल्द मिलने वाला है. चौधरी ने बताया कि जिले की नौ तहसील में 35 हजार 400 बीमित किसानों को मुआवजे के तौर पर 43 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

सांसद चौधरी ने बताया कि गत माह 20 मार्च को आयोजित जिला विकास और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान कृषि विभाग की समीक्षा के समय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत गत वर्ष खरीफ 2020 के फसल मुआवजे का भुगतान समय पर नहीं किए जाने से किसानों में रोष व्याप्त था. उस दौरान उक्त योजना के अन्तर्गत जिले के अधिक से अधिक किसानों को जोड़कर लाभान्वित कराने के लिए निर्देशित किया था.

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कृषि विभाग के उपस्थित अधिकारी और बजाज एयरलाइन्स कम्पनी के प्रतिनिधि ने जिले के किसानों के खरीफ 2020 फसल मुआवजे के प्रकरण की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं होने और वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं होने से भुगतान के बारे में सांसद चौधरी को अवगत कराया था. सांसद चौधरी ने उक्त प्रकरण पर अविलम्ब संज्ञान लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को खरीफ फसल 2020 के मुआवजे की वित्तीय स्वीकृति जारी कराने के लिए आग्रह किया था.

पढ़ें: अजमेर : अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन अजमेर में दुकानों पर उमड़ी बेपरवाह भीड़, पुलिस ने जमकर काटे चालान

जिसके फलस्वरुप अजमेर जिले के 35427 किसानों को मुआवजे के रुप में 43.09 करोड की राशि स्वीकृत हो चुकी है. साथ ही सांवर तहसील के किसानों की दी जाने वाली मुआवजा राशि भी शीघ्र स्वीकृत कराई जा रही है. वहीं, अजमेर जिले के अंराई तहसील के 5974 बीमित किसानों में से 5962 किसानों को 12.79 करोड़ की राशि, भिनाय तहसील के 8402 बीमित किसानों में से 1402 किसानों को 0.81 करोड की राशि की राशि मुआवजे के रुप में स्वीकृत की गई.

इसके अलावा केकड़ी तहसील के 18408 बीमित किसानों में से 8057 किसानों को 5.89 करोड की राशि, किशनगढ़ तहसील के 6715 बीमित किसानों में से 3823 किसानों को 5.36 करोड की राशि, मसूदा तहसील के 996 बीमित किसानों में से 90 किसानों को 0.01 करोड की राशि, नसीराबाद तहसील के 9288 बीमित किसानों में से 4529 किसानों को 3.10 करोड की राशि, पींसागन तहसील के 6852 बीमित किसानों में से 792 किसानों को 0.66 करोड की राशि, सरवाड़ तहसील के 12295 बीमित किसानों में से 10582 किसानों को 14.21 करोड की राशि, टाटोटी तहसील के 2253 बीमित किसानों में से 190 किसानों को 0.26 करोड की राशि मुआवजे के रुप में स्वीकृत की गई है.

इस प्रकार जिले की उक्त 09 तहसीलों में 71183 बीमित किसानों में से लगभग 35427 लाभान्वित किसानों को उक्त राशि प्रदान की जाएगी. बता दें कि गत वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ 2020 के फसल बीमा में 168733 किसानों का बीमा बजाज एलाइन्स कम्पनी की ओर से किया गया था. जिसकी सकल प्रीमियम राशि 92.36 करोड़ हुई थी. उक्त फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि में राज्य सरकार और केन्द्र सरकार का हिस्सा शामिल होता है. इसी प्रकार प्रीमियम राशि में भी केन्द्र सरकार और राज्य सरकार का हिस्सा आधा-आधा होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.