अजमेर. जिले की सेंट्रल जेल में रविवार को दो कैदियों में बैरक में जाने को लेकर विवाद हो गया. बता दें कि इस मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाने के हेड कांस्टेबल किशोर सिंह ने बताया कि लूट के मामले में बंद कैदी इमरान अजमेरी और भाइयों उर्फ अहसान का इंदौर के रहने वाले कैदियों के बीच झगड़ा हुआ. इस झगड़े को छुड़ाने गए जेल प्रहरी सुनील कुमार में भवानी सिंह के साथ दोनों ने हाथापाई की और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया और बैरक में जाने से भी इनकार कर दिया.
पढ़ेंः जॉर्डन हत्याकांड के आरोपी को हरियाणा की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस
वहीं इस मामले को लेकर जेल प्रशासन की ओर से सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों के खिलाफ जांच की जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.