अजमेर. शहर में वार्ड 54 कल्याणी पूरा के वासियों को बड़ी राहत मिली है. जहां 20 अप्रैल को वार्ड वासियों ने क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने का जोरदार विरोध किया था. क्षेत्रवासियों का आरोप था कि आबकारी नियमों को ताक में रखते हुए क्षेत्र में शराब की दुकानें खोली गई है. जबकि शराब की दुकान से कुछ ही दूरी पर शनि और महादेव भगवान का मंदिर है.
ऐसे में क्षेत्र में रहने वाले लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं. क्षेत्रवासियों का यह भी आरोप है कि जिस भूमि पर शराब की दुकान खोली गई है. वह किसी ईसाई परिवार की है. जिसका विवाद अजमेर विकास प्राधिकरण के साथ चल रहा है. इस भूमि पर भडाणा परिवार ने कब्जा कर लिया है.
पढ़ें: अजमेर: ओल्ड विश्राम स्थली पर बनाया जा रहा हॉर्टिकल्चर गार्डन, 1100 पेड़ लगाए गए
वहीं, क्षेत्र के लोगों की मिली शिकायत पर एडीए ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शनिवार को मौके से शराब की दुकान को ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही जिस व्यक्ति का अतिक्रमण था. उसकी शिकायत पर समीप ही एक और अतिक्रमण को दस्ते ने तोड़ दिया है. क्षेत्र के पार्षद सुनील धानका ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को शराब की दुकान दोस्त होने से काफी राहत मिली है.
समीप ही दोनों मंदिरों में नित्य पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं. इस जगह शराब की दुकान खुल जाने से लोगों की भावनाएं आहत हो रही थी. क्षेत्र के पार्षद सुनील धानका ने एडीए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है.