अजमेर. जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को भी जिले में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 3 अकेले नसीराबाद से हैं. जिसके बाद जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या 198 पर पहुंच गई है.
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 प्रभारी संजीव महेश्वरी ने बताया कि शुक्रवार को पॉजिटिव आए 8 लोगों में से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज अजमेर से हैं. जिनमें से एक गेगल, एक युवक बाबू मोहल्ला क्षेत्र और तीन मरीज होलीधड़ा क्षेत्र से है. वहीं, नागौर, पाली और जयपुर के दूदू के एक-एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी का जिले के जेएलएन अस्पताल में ही उपचार चल रहा है.
पढ़ेंः सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 5 एक ही परिवार के
3 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा...
उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं. वहीं, मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों में से अजमेर के साथ ही 4 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 3,453 पर पहुंच गया है. जिनमें से 100 लोगों की मौत भी हो चुकी है.