अजमेर. शहर में शुक्रवार को ग्रामीण पंचायत समिति की शेष रही 9 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हुए. जिसमें 10 ग्राम पंचायतों में 51 हजार 782 मतदाता हैं. इनमें से गांव की सरकार बनाने के लिए 78.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बता दें कि अजमेर शहर में ग्रामीण पंचायत समिति की शेष रही 9 ग्राम पंचायतों में मतदान को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह रहा. सुबह से ही ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान के प्रति रुचि दिखाना शुरू कर दिया था, जो मतदान समाप्ति के पहले तक जारी रहा. वहीं, महिलाओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने में खासी रुचि दिखाई. घर के कामकाज निपटा कर महिलाएं मतदान करने बूथ पर पहुंची.
मतदान प्रतिशत बढ़ने की खास वजह यह भी रही कि ज्यादा से ज्यादा अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए उम्मीदवार भी सक्रिय नजर आए. इसके अलावा 9 ग्राम पंचायतों में इस बार 84 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. साथ ही 9 ग्राम पंचायत के आंकड़ों पर गौर करें तो तबीजी में 85.72, दौराई में 75.31, सोमलपुर में 79.04, कायड में 88.75 घुघरा में 74.94, सेंद्रिया में 79.24, माकड़वाली में 81.93, नारेली में 87.93 और हाथीखेड़ा में 71.61 फीसदी मतदान रहा.
पढ़ें: जालोर: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक
इन ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक मतदान कायड ग्राम पंचायत में हुआ है. इसके अलावा मतदान के बाद मतदान दल मतगणना में जुट गए हैं. देर शाम तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद की जा रही है. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए हैं, और मतगणना भी शांतिपूर्ण जारी है. हर बूथ पर पुलिस का जाब्ता तैनात है. इसके अलावा ग्रामीण उत्सुकता के साथ चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.