अजमेर. जिले के देहली गेट इलाके में जुआ खेलते हुए 20 जुआरियों को गंज थाना पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 24 हजार 970 रुपए बरामद किए गए हैं.
गंज थाना पुलिस अधिकारी बालू राम के मुताबिक देर रात दरगाह उपाधीक्षक रजत विश्नोई की सूचना पर पुलिस ने दिल्ली गेट के नजदीक घेराबंदी कर जुए की फड़ पर दबिश दी. जहां ताशपत्ती के जरिए जुआ खिलाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- जयपुर: पुलिस ATM लूटने वाली गैंग का नहीं जुटा पाई सुराग
पुलिस के मुताबिक 20 जुआरियों को करीब 24 हजार 970 की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
सबसे हैरान करने वाली बात यह है, कि दिल्ली गेट चौकी के कुछ कदमों की दूरी पर ही सट्टे का खेल खेला जा रहा था, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने बीट कॉस्टेबल गुमान सिंह को लाइन हाजिर किया है.