अजमेर. आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित बड़गांव मोड़ के पास हाईवे पर अनियंत्रित एसयूवी कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे एसयूवी कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं ट्रक ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.
आदर्श नगर थाने के एसआई शिवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि SUV ब्यावर की ओर जा रही थी. अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पास विपरीत दिशा में चली गई. ऐसे में जयपुर की ओर जा रहे ट्रक ने एसयूवी को टक्कर मारी और वह विपरीत दिशा में चला गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए. वहीं उसमें सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर और अन्य घायल हो गया.
मृतक माकड़वाली निवासी महेंद्र और मुन्ना है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है गई है. एसआई शिवराज सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के तीन टुकड़े हो गए.
मौके पर मिली सूचना के बाद जीवीके टोल और आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं दो लोग गंभीर घायल थे. जिन्हें संभाग के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.