देवगढ़ (राजसमन्द). पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी संघ ने शुक्रवार को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर देवगढ़ ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार खोकर जिला प्रतिनिधि भगवत सिंह धाबाई के सानिध्य में मुख्यमंत्री के नाम देवगढ़ विकास अधिकारी दलपत सिंह ज्ञापन सौंपा. साथ ही अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा 20 महा से अपने मांग पत्र की मांगों पर सकारात्मक निर्णय के लिए सरकार एवं शासन को प्रासंगिक ज्ञापन प्रस्तुत कर लगातार अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन शासक एवं सरकार द्वारा राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की महत्वपूर्ण मांगों को पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है. संगठन द्वारा सरकार का कार्य बाधित किए बिना 30 जनवरी 21 से 17 मार्च तक चरणबद्ध सत्याग्रह आंदोलन किया गया, जिसमे में संपूर्ण प्रदेश में 1051 सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें- अलवर में खनन विभाग ने बढ़ाया राजस्व, कोरोना काल के बाद भी दिया 10 करोड़ का राजस्व
सत्याग्रह आंदोलन के बाद भी सरकार द्वारा अभी तक संगठन की 7 सूत्री मांग पत्र में से एक भी मांग पर सकारात्मक आदेश जारी नहीं किए गए हैं. सरकार एवं विभाग के इस रवये से व्यथित होकर संगठन 17 मार्च को राजधानी जयपुर में आयोजित विशाल सत्याग्रह सत्याग्रह महायज्ञ में उपस्थित हजारों ग्राम विकास अधिकारियों ने असहयोग आंदोलन का निर्णय लिया गया था. 1 अप्रैल से संगठन द्वारा असहयोग आंदोलन शरू किया जा रहा है. 1 अप्रैल को सभी कार्मिक सरकारी वाट्सप एप से लेफ्ट होंगे. 1 मई से कलम बन्द असहयोग आंदोलन करते हुए अभी राजकीय कार्यों का भी बहिष्कार करेंगे.