ETV Bharat / briefs

कोरोना गाइडलाइन के साथ राजस्थान दिवस पर होंगे चित्तौड़गढ़ में कार्यक्रम - कोरोना गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण के बीच चित्तौड़गढ़ प्रशासन राजस्थान दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है. वहीं इस दौरान गाइडलाइन की सख्ती से पालना भी करनी होगी.

Corona Guideline, Chittorgarh news, Rajasthan Day
कोरोना गाइडलाइन के तहत राजस्थान दिवस पर चित्तौड़गढ़ में होंगे कई कार्यक्रम
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:16 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन राजस्थान दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है, लेकिन इस दौरान सरकार की गाइडलाइन की तमाम गाइडलाइन की सख्ती से पालना भी होगी. इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों को जिला कलेक्टर केके शर्मा ने आज अंतिम रूप दे दिया. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में पर्यटन विभाग सहित आयोजन संबंधी तमाम विभागीय अधिकारियों की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद कार्यक्रमों को हरी झंडी दे दी गई है.

चित्तौड़गढ़ शहर में राजस्थान दिवस समारोह की शुरुआत सुबह 8 बजे राजस्थान डे मैराथन से होगी, जो कलेक्ट्रेट चौराहा से गोरा बादल स्टेडियम पहुंचेगी. वहीं सुबह 10 से 5 बजे तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में शाम 5 बजे तक कला प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा. इसके अलावा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी तथा इस इसी अवधि में इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में रंगोली का आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें- अलवर में खनन विभाग ने बढ़ाया राजस्व, कोरोना काल के बाद भी दिया 10 करोड़ का राजस्व

इंदिरा गांधी होटल में ही शाम 7 बजे सांस्कृतिक संध्या के साथ समारोह का समापन होगा. जिला कलेक्टर ने सारे कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी देते हुए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शांतिलाल सुथार, प्रारंभिक कल्याण दीक्षित के साथ-साथ पर्यटन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन राजस्थान दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है, लेकिन इस दौरान सरकार की गाइडलाइन की तमाम गाइडलाइन की सख्ती से पालना भी होगी. इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों को जिला कलेक्टर केके शर्मा ने आज अंतिम रूप दे दिया. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में पर्यटन विभाग सहित आयोजन संबंधी तमाम विभागीय अधिकारियों की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद कार्यक्रमों को हरी झंडी दे दी गई है.

चित्तौड़गढ़ शहर में राजस्थान दिवस समारोह की शुरुआत सुबह 8 बजे राजस्थान डे मैराथन से होगी, जो कलेक्ट्रेट चौराहा से गोरा बादल स्टेडियम पहुंचेगी. वहीं सुबह 10 से 5 बजे तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में शाम 5 बजे तक कला प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा. इसके अलावा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी तथा इस इसी अवधि में इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में रंगोली का आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें- अलवर में खनन विभाग ने बढ़ाया राजस्व, कोरोना काल के बाद भी दिया 10 करोड़ का राजस्व

इंदिरा गांधी होटल में ही शाम 7 बजे सांस्कृतिक संध्या के साथ समारोह का समापन होगा. जिला कलेक्टर ने सारे कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी देते हुए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शांतिलाल सुथार, प्रारंभिक कल्याण दीक्षित के साथ-साथ पर्यटन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.