प्रतापगढ़. किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान का प्रतापगढ़ में कोई खास असर देखने को नहीं मिला. प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी में आम दिनों की तरह कामकाज सुचारू रूप से चला. कृषि उपज मंडी में आसपास क्षेत्र के गांवों के किसान बड़ी संख्या में अपनी कृषि उपज लेकर पहुंचे.
किसानों के कृषि उपज मंडी पहुंचने पर मंडी प्रशासन की ओर से भी जिंसों की नीलामी को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई. मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी जिले भर के किसान गेहूं, चना, मेथी, धनिया, अलसी, अजवाइन सहित अन्य कृषि जींस लेकर मंडी में पहुंचे. यहां किसानों की उपज का तय समय अनुसार ऑक्शन किया गया. गौरतलब है कि प्रतापगढ़ की कृषि मंडी उदयपुर डिवीजन की बड़ी कृषि उपज मंडी में से एक है.
यह भी पढ़ें- फिल्म 'तेजस' की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंची कंगना रनौत, कहा- राजस्थान है वीरों की धरती
यहां प्रतापगढ़ जिले के ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के काश्तकार भी कई बार अपने ऊपर बेचने के लिए यहां आते हैं. प्रतापगढ़ में नहीं तो किसानों के आंदोलन का कोई असर देखने को अब तक मिला है और ना ही आज भारत बंद का3 कोई असर देखने को मिला है.