सांगोद (कोटा). टीको लगा ल्यो क.. कोविड-19 का टीका लगवाने को लेकर कुछ ऐसे ही स्लोगन लिखे बैनर-पंपलेट इन दिनों गांव-गांव नजर आ रहे हैं. टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इन दिनों चिकित्सा विभाग के साथ कई अन्य विभागों के कार्मिक भी पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं. कोई रैली निकालकर तो कोई घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण करवाने को लेकर प्रेरित करने में जुटा हुआ है.
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 में अधिकाधिक टीकाकरण को लेकर सरकार ने विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को टीकाकरण को लेकर प्रेरित करने के निर्देश जारी किए. सांगोद उपखंड क्षेत्र में भी टीकाकरण में पिछड़ने के बाद एसडीएम अंजना सहरावत ने भी विभिन्न विभागों के कार्मिकों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी बैठक ली और लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर उन्हें टीकाकरण करवाने को लेकर जागरूक एवं प्रेरित करने को लेकर चर्चा की.
यह भी पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला दुखद लेकिन बीजेपी का इस हमले से कोई संबंध नहीं: सांसद बालक नाथ
इन दिनों ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हो गया है. ऐसे में गांवों में भी जनप्रतिनिधियों के साथ कई अन्य विभागों के कार्मिक भी लोगों को टीकाकरण करवाने को लेकर प्रेरित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सांगोद क्षेत्र के बोरीना में भी विभिन्न विभागों के कार्मिक एवं जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता रैली निकाली और लोगों को टीकाकरण को लेकर प्रेरित किया है.