डूंगरपुर. राशन विक्रेता संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया है. वहीं जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है. जिले के अधिकृत राशन विक्रेता शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए हैं. इसके बाद अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है.
राशन विक्रेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है. इस अवसर पर राशन विक्रेताओ ने कहा कि राशन डीलर संघ लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम कर रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांगो को पूरा नहीं कर रही है. राशन विक्रेता संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए सरकार से उन मांगों का जल्द ही सकारात्मक समाधान करते हुए राहत देने की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें- करौली ट्रैक्टर चालक मौत मामला: कलेक्टर और एसपी से वार्ता विफल, धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा
राशन विक्रेता राकेश जैन ने बताया कि राशन विक्रेताओं के गेंहू का कमीशन प्रति क्विंटल 300 रुपए करने, कोविड 19 की अवधि में मृत राशन डीलर के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने, खाद्यान्न पर 2 प्रतिशत छीजत देने और खाद्य विभाग द्वारा पोस मशीन की मेंटेनेन्स के पेटे 5 रुपए 21 पैसे काटे जाने पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने सरकार से इन मांगों का जल्द से जल्द पूरा करने की भी मांग रखी है. राशन विक्रताओं ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.