चूरू : जिला प्रमुख हरलाल सहारण की फर्जी टीसी प्रकरण में गिरफ्तारी के बाद अब भाजपा गहलोत सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला बोलने के मूड में है. जिसे लेकर सोमवार को चूरू में भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा कर दी है.
दरअसल, चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण की जयपुर से गिरफ्तारी के बाद चूरू भाजपा नेताओ में बैठकों का दौर शुरू हो गया. रणनीति बनाए जाने लगी कि जिला प्रमुख की गिरफ्तारी का विरोध सड़कों पर उतर किस तरह से किया जाए. यही नहीं, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने तो बीकानेर आईजीपी पर चौथ वसूली के गंभीर आरोप जड़ दिए. राठौड़ ने कहा कि जो मामला न्यायालय में चल रहा है और एक जनप्रतिनिधि को बिना नोटिस दिए ही गिरफ्तार कर लिया जाता है. वहीं प्रदेश में दुष्कर्म और हैवानियत के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं.
रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चूरू में भी ऑनर कीलिंग हो रही है. ये हठधर्मिता है, लोकतंत्र का अपमान है. पुलिस महानिरीक्षक के इशारे पर चूरू में एक गैंग ने लूटना चालू कर रखा है. आईजी स्पेशल के नाम पर लूट-खसोट हो रही है और ये सारी चौथ वसूली आईजी के पास जा रही है.
राठौड़ ने आगे कहा कि जिला प्रमुख की गिरफ्तारी का हम विरोध करेंगे. ये निंदनीय है, हमारा प्रदर्शन गांधीवादी होगा. बता दें कि भाजपा नेताओं ने बैठक के बाद ग्रामीण इलाको में फोन के माध्यम से सबको सूचित किया और सोमवार को जिला मुख्यालय बुलाया. वहीं, राजेन्द्र राठौड़ भी अब जिला प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और प्रशासन से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.