जयपुर. राजस्थान पुलिस के वर्तमान मुखिया कपिल गर्ग 30 जून को रिटायर होने जा रहे हैं. रिटायरमेंट से पहले अपने अनुभवों को साझा करते हुए डीजीपी ने कहा कि उनका 6 महीने का कार्यकाल पूरी तरह से संतोषजनक रहा. इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेक तरीके के नए प्रयोग किए और साथ ही कई योजनाओं को लागू किया. वहीं कुछ ऐसे काम भी थे जिन्हें वह अपने कार्यकाल के दौरान पूरा करना चाहते थे, लेकिन समय की कमी के चलते उन कार्यों को पूरा नहीं कर सके.
डीजीपी कपिल गर्ग ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि आने वाला अधिकारी इन योजनाओं को जारी रखेगा और साथ ही सुधार की आवश्यकता होने पर उसमें सुधार करेगा. कार्यकाल समाप्त होने से पहले डीजीपी कपिल गर्ग ने अपने द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि अनेक कार्य उनके द्वारा किए गए और कुछ ऐसे काम भी थे जिस पर उनका फोकस था, लेकिन समय की कमी के चलते पूरा नहीं हो सके.
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर वह काम कर रहे थे, लेकिन कम समय के चलते वह पूरा नहीं हो सका. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए भी एक ऑनलाइन सिस्टम के तहत पुलिसकर्मियों का डेटाबेस तैयार करना चाहा, लेकिन वह काम भी समय की कमी के चलते पूरा नहीं हो सका. इसके साथ ही और भी कई ऐसे काम थे जिनको डीजीपी अपने कार्यकाल के दौरान पूरा करना चाहते थे.
वहीं, डीजीपी ने आशा व्यक्त की है कि आने वाला अधिकारी उनके द्वारा किए गए कार्यों को आगे भी इसी तरह से अनवरत जारी रखेगा और जरूरत पड़ने पर समय के साथ उसमें बदलाव भी करेगा. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि कपिल गर्ग के बाद डीजीपी बनने वाला पुलिस अधिकारी इन योजनाओं और कार्यों को कितना आगे लेकर जाता है, जिसे कपिल गर्ग द्वारा शुरू किया गया है.