अलवर के बहरोड़ और अजमेर के केकड़ी में तेज आंधी के बाद बारिश हुई. जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
बहरोड़ में तेज अंधड़ के बाद बारिश
एक महीने से पड़ रही भीषण गर्मी से आम जन का बुरा हाल हो रहा है. तापमान ने भी कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिया है. वहीं बात करें मंगलवार के तापमान की तो अलवर जिले के बहरोड़ में पारा 47 डिग्री पहुंच गया था. लेकिन देर शाम को अचानक से बदले मौसम ने करवट ली और तेज धूल भरी आंधी के बाद बारिश शुरु हो गई.
15 मिनट लगातार बारिश के होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. लोग ठंडे मौसम का आनंद लेने घरों की छतों पर टहलने लग गए. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई. आपको बता दें कि मंगलवार को हुई बारिश से किसान की कपास की फसल को काफी फायदा होगा. यह बारिश किसान के लिए फायदेमंद रही.
केकड़ी में आसमान से बरसी राहत की बूंदे
केकड़ी(अजमेर). केकड़ी क्षेत्र में दोपहर बाद भीषण गर्मी के दौर के बीच अचानक मौसम में बदलाव आया. तेज आंधी के बीच आसमान से बारिश की बूंदे गिरना शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक कभी धीमी तो कभी तेज बारिश से सड़कों पर पानी ही पानी हो गया. बारिश से तेज गर्मी से झुलस रहे लोगों को राहत मिली है. बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया.
वहीं तेज आंधी के चलते कई जगह टीन छप्पर उड़ गए,धूंधरी में धर्मशाला में एक बड़ा नीम का पेड़ टूट गया. वो तो गनीमत रही कि उस समय मौके पर कोई मौजूद नही था. अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था. वहीं पारा ग्राम में मेघवंशी समाज की ओर से बुधवार को होने वाले सामाजिक सम्मेलन को लेकर बनाया गया पांडाल तेज हवा के साथ उखड़ गया. जिससे मौके पर सारी व्यवस्थाएं बिगड़ गई.