ETV Bharat / briefs

सीकर: बेटी की बिंदौरी निकाल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का दिया सन्देश - बेटी की बिंदौरी निकाल

सीकर जिले के खण्डेला के निकट स्थित गांव कंवरपुरा में गढ़वाल परिवार ने बेटी की घोड़ी पर बिंदौरी निकाली. जिसके जरिए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और दोनों से समान व्यवहार का सन्देश दिया. इस दौरान परिवार सहित अन्य लोग बिंदौरी में शामिल हुए.

सीकर की खबर, save daughter, teach daughter
बिंदौरी निकलते ही खुशी से झूम उठे लोग
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 11:11 AM IST

खण्डेला (सीकर). कस्बे के निकट स्थित गांव कंवरपुरा में गढ़वाल परिवार ने अपनी पुत्री अन्नू गढ़वाल की घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ बिंदौरी निकालकर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का सन्देश दिया. अन्नू गढ़वाल के दादा मास्टर बनवारीलाल गढ़वाल ने बताया कि आज बेटा और बेटी में बिना भेदभाव और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का संदेश देने के लिए पोती अन्नू की बिंदौरी निकाली है.

गांव कंवरपुरा में गढ़वाल परिवार ने बेटी की निकाली बिंदौरी

उन्होंने बताया कि उनके एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, आज तीनों पुत्रियां नौकरी कर रहीं है. इस प्रकार नौकरी के क्षेत्रों में भी बेटियां बेटों से आगे निकल रही है. बेटियों और बेटों को एक समान रखना चाहिए, मेरे लिए दोनों समान है. मैंने बेटे और बेटियों की एकसमान परवरिश और देखभाल की है.

पढ़ें: भाजपा ने विशेष रणनीति के तहत घोषित किए मंडल अध्यक्ष, 46 में से 35 मंडल के बदले अध्यक्ष

साथ ही ये भी कहा कि मैं समाज से यह अपील करना चाहता हूं कि बेटों और बेटियों में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. दोनों को एक समान मानकर उनकी देखभाल करते हुए उन्हें शिक्षा दिलानी चाहिए. बेटियां आज समाज में बहुत आगे बढ़ रही है. समाज और देश का नाम रोशन करने में बेटियां बहुत आगे बढ़ रही है. बिंदौरी में परिवार सहित अन्य लोग शामिल थे.

खण्डेला (सीकर). कस्बे के निकट स्थित गांव कंवरपुरा में गढ़वाल परिवार ने अपनी पुत्री अन्नू गढ़वाल की घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ बिंदौरी निकालकर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का सन्देश दिया. अन्नू गढ़वाल के दादा मास्टर बनवारीलाल गढ़वाल ने बताया कि आज बेटा और बेटी में बिना भेदभाव और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का संदेश देने के लिए पोती अन्नू की बिंदौरी निकाली है.

गांव कंवरपुरा में गढ़वाल परिवार ने बेटी की निकाली बिंदौरी

उन्होंने बताया कि उनके एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, आज तीनों पुत्रियां नौकरी कर रहीं है. इस प्रकार नौकरी के क्षेत्रों में भी बेटियां बेटों से आगे निकल रही है. बेटियों और बेटों को एक समान रखना चाहिए, मेरे लिए दोनों समान है. मैंने बेटे और बेटियों की एकसमान परवरिश और देखभाल की है.

पढ़ें: भाजपा ने विशेष रणनीति के तहत घोषित किए मंडल अध्यक्ष, 46 में से 35 मंडल के बदले अध्यक्ष

साथ ही ये भी कहा कि मैं समाज से यह अपील करना चाहता हूं कि बेटों और बेटियों में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. दोनों को एक समान मानकर उनकी देखभाल करते हुए उन्हें शिक्षा दिलानी चाहिए. बेटियां आज समाज में बहुत आगे बढ़ रही है. समाज और देश का नाम रोशन करने में बेटियां बहुत आगे बढ़ रही है. बिंदौरी में परिवार सहित अन्य लोग शामिल थे.

Intro:खण्डेला (सीकर)
खण्डेला के निकट स्थित गाँव कंवरपुरा में गढ़वाल परिवार ने बेटी की निकाली बिंदौरी

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और दोनों से समान व्यवहार का दिया सन्देश

परिवार सहित अन्य लोग बिंदौरी में हुए शामिल

समाज और देश का नाम रोशन करने में बेटियां आगे का दिया सन्देशBody:खण्डेला (सीकर) सीकर जिले के खण्डेला कस्बे के निकट स्थित गाँव कंवरपुरा में गढ़वाल परिवार ने अपनी पुत्री अन्नू गढ़वाल की घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ बिंदौरी निकालकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का सन्देश दिया।। अन्नू गढ़वाल के दादा मास्टर बनवारीलाल गढ़वाल ने बताया कि आज बेटा और बेटी में बिना भेदभाव और बेटी पढाओ बेटी बचाओ का संदेश देने के लिए पोति अन्नू की बंदोरी निकाली है।और बताया कि मेरे एक पुत्र और तीन पुत्रियाँ है। आज तीनों पुत्रियाँ नौकरी कर रहीं हैं। इस प्रकार नौकरी के क्षेत्रों में भी बेटियां बेटों से आगे निकल रही है। बेटियों और और बेटों को एक समान रखना चाहिए। मेरे लिए दोनों समान है। मेने बेटे और बेटियों की समान परवरिश और देखभाल की है। साथ कि कहा कि में समाज को यह संदेश देना चाहता हूं कि बेटों और बेटियों में कोई भेदभाव नही करना चाहिए। दोनों को एक समान मानकर उनकी देखभाल और शिक्षा देनी चाहिए। बेटियां आज समाज मे बहुत आगे बढ़ रही है । समाज और देश का नाम रोशन करने में बेटियां बहुत आगे बढ़ रही है।बिंदौरी में परिवार सहित अन्य लोग शामिल थे।
बाईट बनवारीलाल गढ़वाल लड़की के दादाConclusion:खण्डेला (सीकर)
खण्डेला के निकट स्थित गाँव कंवरपुरा में गढ़वाल परिवार ने बेटी की निकाली बिंदौरी

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और दोनों से समान व्यवहार का दिया सन्देश

परिवार सहित अन्य लोग बिंदौरी में हुए शामिल

समाज और देश का नाम रोशन करने में बेटियां आगे का दिया सन्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.