ETV Bharat / briefs

डूंगरपुर : सागरिया नाले में शराब से भरी कार पलटी मिली, जांच में जुटी पुलिस - आसपुर क्राइम न्यूज

अवैध शराब (illegal liquor) से भरी कार सागरिया नाले में पलटी मिली. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने कार और शराब को जब्त (liquor and car seized) किया और मामले की जांच में जुट गई है.

Liquor, car overturned, Sagaria drain, Aspur
सागरिया नाले में शराब से भरी कार पलटी मिली
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 1:22 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). थाना क्षेत्र के पूंजपुर गांव के सागरिया नाले में शुक्रवार तड़के एक शराब (illegal liquor) से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वहीं कार में भारी मात्रा में शराब मिली है. फिलहाल पुलिस (police) शराब और कार जब्त (liquor and car seized) कर तस्कर की जांच में जुट गई है.

जानकारी नुसार आसपुर से पूंजपुर की तरफ शराब भरकर जा रही कार सागरिया नाले में अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना पर पूंजपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह शक्तावत पुलिस जाप्ते के साथ मौका मुआयना किया. इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने आसपुर थाने को दी.

यह भी पढ़ें- जान पर भारी वैक्सीनेशन: तस्वीर उदयपुर की है जहां एंबुलेंस ड्राइवर लगा रहा Corona Vaccine

इसकी सूचना पर पहुंची आसपुर पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से नाले से निकलवाया. इस दौराना पुलिस ने अवैध शराब को जब्त किया. साथ ही कार जब्त कर शराब तस्करी की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कार में 18 पेटी शराब होने की संभावना है.

आसपुर (डूंगरपुर). थाना क्षेत्र के पूंजपुर गांव के सागरिया नाले में शुक्रवार तड़के एक शराब (illegal liquor) से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वहीं कार में भारी मात्रा में शराब मिली है. फिलहाल पुलिस (police) शराब और कार जब्त (liquor and car seized) कर तस्कर की जांच में जुट गई है.

जानकारी नुसार आसपुर से पूंजपुर की तरफ शराब भरकर जा रही कार सागरिया नाले में अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना पर पूंजपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह शक्तावत पुलिस जाप्ते के साथ मौका मुआयना किया. इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने आसपुर थाने को दी.

यह भी पढ़ें- जान पर भारी वैक्सीनेशन: तस्वीर उदयपुर की है जहां एंबुलेंस ड्राइवर लगा रहा Corona Vaccine

इसकी सूचना पर पहुंची आसपुर पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से नाले से निकलवाया. इस दौराना पुलिस ने अवैध शराब को जब्त किया. साथ ही कार जब्त कर शराब तस्करी की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कार में 18 पेटी शराब होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.