बीकानेर. कोलायत थाना क्षेत्र के सियाणा भाटियान गांव के मूलाराम मेघवाल ने अपने सात वर्षीय पुत्र मोहन राम को घर में बनी पानी की टंकी में फेंक दिया और बाद में मोहन पर पत्थर भी फेंके. पिता के इस कृत्य से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त मूलाराम ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त पूरा परिवार सो रहा था.
पुलिस (police) ने बुधवार को मासूम मोहन का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके चाचा और अन्य परिजनों को सौंप दिया. थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मूलाराम मानसिक मरीज है. दो साल पहले विवाद के चलते पत्नी से उसका तलाक हो गया. तलाक के बाद एक बेटा पत्नी के साथ चला गया. दूसरे को मूलाराम को सौंपा गया. अपने स्वभाव के चलते मूलाराम बेरोजगार है. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले उसने आत्महत्या की कोशिश (suicide attempt) भी की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- सिरोही में केमिकल से भरा टैंकर पलटा, हादसे में जिंदा जला चालक
थाना अधिकारी अजय अरोड़ा ने बताया कि सात वर्षीय मोहन राम घर के अंदर बनी कुंडी के पास खेल रहा था और उस वक्त आरोपी मूलाराम घर पर आया. इस दौरान अचानक ही उसने कुंडी का ढक्कन खोल कर मासूम मोहन को उसमें फेंक दिया. जब मोहन चिल्लाया तो वहां पड़े एक पत्थर को उस पर फेंक दिया, जिससे उसके सर में चोट लग गई. बताया जा रहा है कि बालक की कुंडली में गिरने और उसके बाद में पत्थर फेंकने की आवाज के बाद पड़ोसी उसके घर में आया.
वहीं, घर के बाहर बने कटीले तारों में उलझ गया और चिल्लाया. इस पर परिवार के लोग भी दूसरे कमरे से निकलकर बाहर आए और बालक को मशक्कत कर बाहर निकाला, लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी.