ETV Bharat / briefs

धौलपुर: वकीलों और सफाई कर्मचारी विवाद प्रकरण: जिले के कई नगरपालिकाओं के कर्मचारी उतरे कार्य बहिष्कार पर - सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता

वकील और नगर परिषद सफाई कर्मी विवाद के मामले में अब नया मोड़ आया है. सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के सामने आरोपी वकीलों के खिलाफ गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग पर धरने पर बैठ गए. नगर परिषद के कर्मचारियों का समर्थन में नजदीकी नगरपालिकाओं के कर्मचारी भी कार्य बहिष्कार पर उतर आए है.

सफाई कर्मचारियोंं ने किया कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 7:23 PM IST

धौलपुर. नगर परिषद के सफाई कर्मचारी और वकीलों के बीच विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया है गुरुवार को वकीलों की ओर से कोर्ट परिसर में उनके साथ गाली गलौच की है. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ ली.

नगर परिषद आयुक्त और सफाई कर्मियों के साथ गाली गलौज व धक्का-मुक्की की गई. इसके बाद से नगर परिषद के सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो गए. सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

सफाई कर्मचारियोंं ने किया कार्य बहिष्कार


मामले की सूचना पाकर शहर की कोतवाली थाना और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से सफाई नहीं किए जाने से शहर में गंदगी का आलम पसर रहा है, जिससे आमजन को खासी परेशानी हो रही है.

सफाई कर्मियों का दल नगर परिषद आयुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने पहुंचा. जहां पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल पर आयुक्त ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था कराई जाएगी और आमजन को राहत दी जाएगी.

क्या है मामला
गौरतलब है कि गुरुवार को कचहरी परिसर में सीवरेज लाइन का वाल्व लीकेज हो गया था, जिसे ठीक करने के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मचारी और आयुक्त पहुंचे थे. लेकिन पहले से ही मौजूद वकीलों ने सफाई कर्मचारी और नगर परिषद आयुक्त के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की व मारपीट की थी. प्रकरण में सफाई कर्मचारियों और नगर परिषद आयुक्त ने गुरूवार को नामजद वकीलों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला पंजीबद्ध कराया था, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जिससे आक्रोशित सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठ गए हैं.

उधर नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ वकीलों की ओर से की गई अभद्रता को लेकर बाड़ी नगर पालिका, राजाखेड़ा नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी सफाई कार्य का बहिष्कार किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

धौलपुर. नगर परिषद के सफाई कर्मचारी और वकीलों के बीच विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया है गुरुवार को वकीलों की ओर से कोर्ट परिसर में उनके साथ गाली गलौच की है. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ ली.

नगर परिषद आयुक्त और सफाई कर्मियों के साथ गाली गलौज व धक्का-मुक्की की गई. इसके बाद से नगर परिषद के सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो गए. सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

सफाई कर्मचारियोंं ने किया कार्य बहिष्कार


मामले की सूचना पाकर शहर की कोतवाली थाना और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से सफाई नहीं किए जाने से शहर में गंदगी का आलम पसर रहा है, जिससे आमजन को खासी परेशानी हो रही है.

सफाई कर्मियों का दल नगर परिषद आयुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने पहुंचा. जहां पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल पर आयुक्त ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था कराई जाएगी और आमजन को राहत दी जाएगी.

क्या है मामला
गौरतलब है कि गुरुवार को कचहरी परिसर में सीवरेज लाइन का वाल्व लीकेज हो गया था, जिसे ठीक करने के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मचारी और आयुक्त पहुंचे थे. लेकिन पहले से ही मौजूद वकीलों ने सफाई कर्मचारी और नगर परिषद आयुक्त के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की व मारपीट की थी. प्रकरण में सफाई कर्मचारियों और नगर परिषद आयुक्त ने गुरूवार को नामजद वकीलों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला पंजीबद्ध कराया था, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जिससे आक्रोशित सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठ गए हैं.

उधर नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ वकीलों की ओर से की गई अभद्रता को लेकर बाड़ी नगर पालिका, राजाखेड़ा नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी सफाई कार्य का बहिष्कार किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Intro:वकील और नगर परिषद सफाई कर्मी विवाद मामला,
सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के सामने बैठे धरने पर,आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग,नगर परिषद आयुक्त और सफाई कर्मियों का दल मिला पुलिस अधीक्षक से ,आरोपी वकीलों के खिलाफ गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की कर रहे मांग,


Body:धौलपुर नगर परिषद सफाई कर्मचारी और वकीलों के विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।बीते कल गुरुवार को वकीलों द्वारा कोर्ट परिसर में नगर परिषद आयुक्त और सफाई कर्मियों के साथ गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की कर मारपीट किए जाने के बाद से नगर परिषद के सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो गए।सफाई कर्मचारियों ने आज शुक्रवार को कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे ।मामले की सूचना पाकर शहर की कोतवाली थाना और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई ।नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा सफाई नहीं किए जाने से धौलपुर शहर में गंदगी का आलम पसरा रहा। जिससे आमजन को खासी परेशानी हुई। सफाई कर्मियों का दल नगर परिषद आयुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने पहुँचा। जहां पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है ।मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर आयुक्त ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था कराई जाएगी और आमजन को राहत दी जाएगी।


Conclusion:गौरतलब है कि बीते कल गुरुवार को कचहरी परिसर में सीवरेज लाइन का वाल्व लीकेज हो गया था ।जिसे ठीक करने के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मचारी और आयुक्त पहुंचे थे ।लेकिन पहले से ही मौजूद वकीलों ने सफाई कर्मचारी और नगर परिषद आयुक्त के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की कर मारपीट की थी ।प्रकरण में सफाई कर्मचारियों और नगर परिषद आयुक्त ने बीते कल नामजद वकीलों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला पंजीबद्ध कराया था ।लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिससे आक्रोशित सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठ गए हैं ।उधर नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ वकीलों द्वारा की गई अभद्रता को लेकर बाड़ी नगर पालिका राजाखेड़ा नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी सफाई कार्य का बहिष्कार किया है ।और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
Byte सौरभ जिंदल नगर परिषद आयुक्त
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.