भीलवाड़ा. जहाजपुर के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद पहली बार भीलवाड़ा पहुंचे, जहां जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने भाजपा पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
बता दें कि धीरज गुर्जर को हाल ही में कांग्रेस ने राष्ट्रीय सचिव बनाया है, साथ ही उनको उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है. जिले में प्रवेश करने पर गुलाबपुरा चौराहे पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और वर्तमान भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा ने गुर्जर की अगवानी कर स्वागत किया. गुर्जर का राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह स्वागत किया गया. इसके बाद गुर्जर जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.
जिला कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धीरज गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने धीरज गुर्जर को नहीं बल्कि जिले के हर कार्यकर्ता को राष्ट्रीय सचिव बनाया है. उन्होंने कहा कि कईं लोगों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमजोर है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कहीं से कमजोर नहीं है. जिस राज्य के अंदर 30 साल से सत्ता का मौका नहीं मिला, वहां जो तिरंगा लेकर घूम रहे हैं वे कांग्रेसी ही है.
उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझ जैसे गरीब किसान के बेटे को कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव बनाया, उसके लिए वो पार्टी को धन्यवाद देना चाहते है.
उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की सीट पर निश्चित रूप से रामपाल शर्मा विजय होंगे और यह सीट राहुल गांधी की झोली में जाएगी. जिसके साथ ही राजस्थान की 25 सीटों पर कांग्रेस पार्टी विजय होगी. कांग्रेस पार्टी को देश बचाना है.वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को पूछना चाहता हूं कि हिंदुस्तान को आजाद करवाने के लिए कितनी गोलियां खाई. देश में प्रधानमंत्री की ओऱ से राफेल की खरीदारी से शर्मिंदा होने का मौका मिला है.
वहीं आचार संहिता के लगने के बाद प्रधानमंत्री ने आचार संहिता का उल्लंघन किया और संवैधानिक संस्थाएं कमजोर हो रही है. एक तरफ विकास की राजनीति है तो दूसरी तरफ विनाश की राजनीति है. एक तरफ देश को जोड़ने की राजनीति हो रही है तो दूसरी तरफ देश को को तोड़ने की राजनीति है. मीडिया से मुखातिब होते हुए धीरज गुर्जर ने कहा कि मैं कांग्रेस को मजबूत कर लूंगा. हर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा और यहां तक कि राजस्थान में भाजपा राष्ट्रीय पार्टी 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस पार्टी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और हम 25 सीटों पर विजय होकर राहुल गांधी की झोली में डालेंगे और उनको प्रधानमंत्री बनाएंगे.
बैठक में गुर्जर के संबोधन के दौरान कांग्रेस से मांडल विधायक रामलाल जाट और सहाडा से विधायक कैलाश त्रिवेदी नदारद रहे. देखना यह होगा कि मतदान के बाद राजस्थान में कितनी सीटों पर कांग्रेस पार्टी विजय होती है. सभा के दौरान आसींद से पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल डांगी ,कैलाश व्यास, उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, महासचिव महेश सोनी, शाहपुरा विधायक प्रत्याशी महावीर मोची सहित जिले के कांग्रेसी जन मौजूद रहे.