जयपुर. जयपुर से गोपीनाथ मंदिर के गोपाल की गइया परिवार की ओर से शुक्रवार को बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और ताड़केश्वर मंदिर में शिवजी का अभिषेक किया. गोपीनाथ मंदिर से शुरू हुई बच्चों की प्रभात फेरी अलग-अलग रास्तों से होती हुई ताड़केश्वर मंदिर पहुंची. पुरानी बस्ती नाहरगढ़ रोड स्थित गोपीनाथ मंदिर में शुक्रवार सुबह बच्चे एकत्र हुए. यहां उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किए.
गोपीनाथ मंदिर से बच्चों की यह प्रभात फेरी शुरू हुई और रघुनाथ मंदिर गोविंदरायजी का रास्ता, नाहर गढ़ रोड, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट होते हुए तड़केश्वरजी मंदिर पहुंची. पूरे रास्ते बच्चे मंत्रोच्चार करते हुए चल रहे थे. ताड़केश्वर जी मंदिर पहुंच बच्चों ने शिवजी का अभिषेक किया और शिव योग किया. मंदिर में बच्चों ने फूलों से फागोत्सव भी खेला और भगवान के भजनों पर नृत्य भी किया. प्रभात फेरी में 4 साल से लेकर 15 साल तक के करीब 40 से ज्यादा बच्चे शामिल थे.
यह भी पढ़ें- अलवर में खनन विभाग ने बढ़ाया राजस्व, कोरोना काल के बाद भी दिया 10 करोड़ का राजस्व
ऋषभ, परी, रोशिता, सिद्धार्थ, वंशिता, भूमिका सहित कई बच्चे इस प्रभातफेरी में शामिल रहे. गोपाल की गइया परिवार की ओर से इस प्रभात फेरी में कविता मिश्रा, पुष्पल शर्मा, कमल खुटेटा, रोहित टाक आदि भी मौजूद रहे. गोपाल की गईया परिवार की ओर से बच्चों की यह प्रभातफेरी पिछले 4 साल से निकाली जा रही है. आयोजिक कविता मिश्रा ने कहा कि आधुनिक समय में बच्चे अपने सनातन धर्म और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. आने वाली पीढ़ी को हरि कीर्तन और सनातन संस्कृति से रूबरू कराने के लिए ही हर साल बच्चों की यह प्रभातफेरी निकाली जाती है और उन्हें मंत्रोच्चार भी सिखाए जाते हैं.