ETV Bharat / briefs

कोटा: चतरपुरा गांव को बपावर थाना से हटाकर सांगोद थाने में जोड़ा गया, ग्रामीणों को मिलेगी राहत - सांगोद थाना

कोटा में चतरपुरा गांव को बपावर थाना से हटाकर सांगोद थाने में जोड़ा गया है. इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी. ग्रामीणों को अब 25 किलोमीटर की जगह 8 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी पड़ेगी.

Kota news, Sangod police station
चतरपुरा गांव को बपावर थाना से हटाकर सांगोद थाने में जोड़ा गया
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 8:15 PM IST

सांगोद (कोटा). बपावर थाने के अधीन क्षेत्र के चतरपुरा गांव के ग्रामीणों को अब बरसों पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी. सांगोद से बपावर तक का अतिरिक्त चक्कर काटकर थाने पहुंचने वाले ग्रामीणों के पुलिस संबंधित कार्य अब सांगोद थाने में ही हो सकेंगे. विधायक भरत सिंह की अनुशंसा के बाद क्षेत्र के चतरपुरा गांव को बपावर से हटाकर सांगोद थाने के अधीन किया गया है.

इससे ना केवल ग्रामीणों की परेशानी दूर होगी, बल्कि बपावर पुलिस को भी चतरपुरा गांव तक आने-जाने में होने वाली समस्या से राहत मिलेगी. उल्लेखनीय है कि सांगोद से जोलपा रोड पर स्थित चतरपुरा गांव बरसों से बपावर पुलिस थाने के अधीन था. ऐसे में पुलिस संबंधित कोई भी काम होने पर ग्रामीणों को पहले सांगोद और फिर बपावर पहुंचना पड़ता था.

यह भी पढ़ें- पासबुक प्रकरण पर बोले अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष, कहा- इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना

इससे समय के साथ आर्थिक एवं शारीरिक परेशानी भी ग्रामीणों को हो रही थी. ऐसे में ग्रामीण बरसों से चतरपुरा गांव को सांगोद थाने से जोड़ने की मांग कर रहे थे, जो विधायक की अनुशंसा से पूरी हो गई. लोगों को अब 25 किलोमीटर की जगह 8 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी पड़ेगी.

सांगोद (कोटा). बपावर थाने के अधीन क्षेत्र के चतरपुरा गांव के ग्रामीणों को अब बरसों पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी. सांगोद से बपावर तक का अतिरिक्त चक्कर काटकर थाने पहुंचने वाले ग्रामीणों के पुलिस संबंधित कार्य अब सांगोद थाने में ही हो सकेंगे. विधायक भरत सिंह की अनुशंसा के बाद क्षेत्र के चतरपुरा गांव को बपावर से हटाकर सांगोद थाने के अधीन किया गया है.

इससे ना केवल ग्रामीणों की परेशानी दूर होगी, बल्कि बपावर पुलिस को भी चतरपुरा गांव तक आने-जाने में होने वाली समस्या से राहत मिलेगी. उल्लेखनीय है कि सांगोद से जोलपा रोड पर स्थित चतरपुरा गांव बरसों से बपावर पुलिस थाने के अधीन था. ऐसे में पुलिस संबंधित कोई भी काम होने पर ग्रामीणों को पहले सांगोद और फिर बपावर पहुंचना पड़ता था.

यह भी पढ़ें- पासबुक प्रकरण पर बोले अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष, कहा- इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना

इससे समय के साथ आर्थिक एवं शारीरिक परेशानी भी ग्रामीणों को हो रही थी. ऐसे में ग्रामीण बरसों से चतरपुरा गांव को सांगोद थाने से जोड़ने की मांग कर रहे थे, जो विधायक की अनुशंसा से पूरी हो गई. लोगों को अब 25 किलोमीटर की जगह 8 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.