बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर कस्बे में उपखंड अधिकारी के निर्देशन में चिकित्सा विभाग एंव पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से झोलाछाप के खिलाफ कारवाई करने पहुंचे, मगर टीम के पहुंचने से पहले झोलाछाप मौके से फरार हो गया. टीम ने दवाइयां और सामान जब्त कर पुलिस थाने में सुर्पद किया. साथ ही ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
बालेसर उपखंड अधिकारी कंचन राठौड के निर्देश पर चिकित्सा विभाग एवं पुलिस ने बालेसर कस्बे में झोलाछाप नीमहकीमो के खिलाफ कार्यवाही शुरू करते हुए एक नेत्र चिकित्सालय को बंद करवाया. साथ ही एक झोलाछाप के क्लिनिक पर छापा मारकर सामान जब्त किया. जबकि झोलाछाप को भनक लगते ही छोड़कर भाग गया.
पढ़ें- दिसम्बर तक नहीं चल पाएगी पैलेस ऑन व्हील्स, देसी पर्यटकों को लुभाने के लिए छोटे टूर पैकेज की तैयारी
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि नेत्र चिकित्सालय के संचालक से मान्यता प्राप्त की डिग्री के कागजात मांगे, लेकिन कागजात नहीं मिलने से उपखंड अधिकारी ने नेत्र चिकित्सालय के संचालक को मूल दस्तावेज पेश करने के साथ तब तक बंद करने के निर्देश दिए. इसके बाद उपखंड अधिकारी एवं विभाग की टीम ने पास में एक निजी क्लीनिक पर दबिश दी, लेकिन क्लीनिक संचालक झोलाछाप को भनक लगने से मौके से भाग गया.
उपखंड अधिकारी एवं टीम ने निजी क्लीनिक की तलाशी लेने पर दवाइयों, औजार सहित अन्य कई प्रकार की दवाइयों एवं उपकरण मिले जो राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित हैं. उपखंड अधिकारी के निर्देश पर निजी क्लिनिक में समस्त दवाइयों एवं सम्मान जब्त कर पुलिस थाना में सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में मुख्य ब्लॉक शिक्षा स्वास्थ्य अधिकारी बालेसर झोलाछाप के खिलाफ बालेसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया.