मुंबई : आर्यन खान ड्रग्स मामले में एक नए खुलासे से केस की दिशा मुड़ सकती है. एक गवाह ने एनसीपी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े पर पैसे लेकर डील करने को लेकर बातचीत करने का आरोप लगाया है. उसने मामले में दूसरे गवाह केपी गोसावी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. क्रूज पर छापेमारी के समय गोसावी और आर्यन की तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में गोसावी आर्यन के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, एनसीबी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
गवाह प्रभाकर सैल का दावा है कि उसने गोसावी और सैम की बातचीत सुनी थी. इसमें दोनों 25 करोड़ रुपये की बात कर रहे थे. बात में दोनों 18 करोड़ पर सहमत हुए. उन्होंने इसमें से आठ करोड़ समीर वानखेड़े को दे देने की बात कही.
गवाह प्रभाकर ने यह भी दावा किया कि क्रूज पर छापेमारी के बात सैम और गोसावी को शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ देखा गया. उनकी 15 मिनट तक आपस में बातचीत भी हुई. प्रभाकर ने दावा किया कि गोसावी ने उससे पंच बनने को भी कहा था. आगे उसने कहा कि एनसीबी ने उससे 10 अलग-अलग पन्नों पर हस्ताक्षर करवाए थे.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रभाकर ने 50 लाख नकदी गोसावी को देने का दावा किया है.
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक समीर वानखेड़े ने इन सारे आरोपों को मनगढ़ंत बताया है. सूत्रों का दावा है कि एजेंसी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने पूरे मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिए जाने की जरूरत है. महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
एनसीबी इस मामले में एक्टर अनन्या पांडे से भी पूछताछ कर रही है. उनका आर्यन से काफी करीबी संबंध रहा है.
आपको बता दें कि हाल में पुणे पुलिस ने क्रूज पोत मादक पदार्थ मामले में एनसीबी के गवाह केपी गोसावी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, जो वर्ष 2018 के धोखाधड़ी मामले में कथित तौर लोगों को विदेश में नौकरी की पेशकश करता था. सैल, गोसावी के निजी अंगरक्षक के तौर पर काम करता था और छापेमारी की रात उसके साथ था. उसने दावा किया कि आर्यन खान को एनसीबी के कार्यालय लाए जाने के बाद गोसावी ने सैम डिसूजा से मुलाकात की.
एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने उठाए सवाल
इस बीच, क्रूज पोत पर मादक पदार्थ की बरामदगी मामले को लगातार फर्जी बता रहे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि सैल का दावा बहुत गंभीर है और उन्होंने इसकी जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग की. बीड में पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने अपने आरोप को दोहराया कि वानखेडे मुंबई फिल्म उद्योग से वसूली करने और आतंकित करने में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वह सैल के दावे की एसआईटी जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से सोमवार को मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस ने बताया एजेंसी का दुरुपयोग
महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि सैल के आरोप पार्टी के दावे को पुख्ता करते हैं कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी पार्टियों के खिलाफ किया जा रहा है. उन्होंने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया वह एजेंसियों के राजनीतिक दुरुपयोग के खिलाफ उचित कार्रवाई करे.
क्या है पूरा मामला ?
बीते 2 अक्टूबर की रात को मुंबई से गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के शक में एनसीबी ने घेराबंदी की और आर्यन खान समेत सात लोगों को मौके से पकड़ा. एनसीबी की एक टीम को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद योजना के तहत एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े की अगुआई में एक टीम क्रूज पर छापेमारी करने गई थी.