ETV Bharat / bharat

बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन तेल फैला दिया है: राहुल गांधी - भारत राजनीतिक स्थिति पर राहुल गांधी

भारत अच्छी स्थिति में नहीं है. बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन तेल फैला दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और बस हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में आयोजित एक सम्मेलन में यह बात कही.

यूक्रेन में जो हो रहा है कुछ वैसी ही स्थिति लद्दाख में है: राहुल गांधी , Rahul Gandhi Cambridge University interview
यूक्रेन में जो हो रहा है कुछ वैसी ही स्थिति लद्दाख में है: राहुल गांधी , Rahul Gandhi Cambridge University interview
author img

By

Published : May 21, 2022, 6:34 AM IST

Updated : May 21, 2022, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने लंदन में 20 मई को एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अच्छी स्थिति में नहीं है. बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन तेल फैला दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और बस हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे. मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है कि लोगों, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाये.

राहुल गांधी से पूछा गया कि भाजपा चुनाव क्यों जीत रही है और कांग्रेस नहीं ? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'ध्रुवीकरण और मीडिया का कुल प्रभुत्व ... साथ ही, आरएसएस ने एक ऐसी संरचना का निर्माण किया है जो व्यापक स्तर पर जन मानस में प्रवेश कर चुकी है. विपक्षी दलों और कांग्रेस को ऐसा ढांचा बनाने की जरूरत है.' हमें और अधिक आक्रामक रूप से उन 60-70% लोगों के पास जाने की जरूरत है, जो भाजपा को वोट नहीं देते हैं और हमें इसे एक साथ लाने की जरूरत है.

आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में राहुल गांधी

राहुल ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक कंपनी के लिए सभी हवाई अड्डों, सभी बंदरगाहों, सभी बुनियादी ढांचे को नियंत्रित करना बहुत खतरनाक है. यह (निजी क्षेत्र का एकाधिकार) इस रूप में कभी अस्तित्व में नहीं रहा. सत्ता और पूंजी का मेल इतने बड़े स्तर पर अस्तित्व में कभी नहीं रहा. यह एक और पहलू है जो बातचीत का गला घोंट रहा है क्योंकि पूंजी की ताकत से मीडिया का नियंत्रण है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि रूस जो यूक्रेन में कर रहा है कुछ वैसी ही स्थिति चीन ने लद्दाख में पैदा की है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार इस बारे में बात तक नहीं करना चाहती. उन्होंने लंदन में आयोजित सम्मेलन 'आइडियाज फॉर इंडिया' (भारत के लिए विचार) में यह बात कही.

राहुल गांधी ने कहा, 'रूसी यूक्रेन से कहते हैं कि हम आपकी क्षेत्रीय अखंडता को नहीं स्वीकारते हैं, हम यह मानने से इनकार करते हैं कि दो जिले तुम्हारे हैं. हम उन दो जिलों में हमले करने जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि तुम उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से गठजोड़ तोड़ दो.' गांधी ने कहा, 'पुतिन (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) यही कर रहे हैं. पुतिन कह रहे हैं कि मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं कि तुम अमेरिका के साथ गठजोड़ करो... मैं तुम पर हमला करूंगा.'

कांग्रेस नेता ने दावा किया, 'यूक्रेन में जो हो रहा है और लद्दाख में जो हो रहा है, उनकी तुलना करिये. कृपया आप देखिए, दोनों जगह समान स्थिति है.' गांधी के अनुसार, 'चीन की सेनायें लद्दाख़ और डोकलाम दोनों जगह हैं. चीन कह रहा है इन इलाक़ों से आपका (भारत) संबंध तो है लेकिन हम (चीन) नहीं मानते कि यह भूभाग आपका है.' उन्होंने कहा 'मेरी समस्या यह है कि वह (भारत सरकार) इस पर कोई बात नहीं करना चाहती.'

ये भी पढ़ें-प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट 1991 : नरसिम्हा राव ने क्यों सरकार बनाने के 21 दिन के अंदर बनाया था कानून

उन्होंने सीमा पर चीन की आक्रमकता और पैगोंग झील पर चीन द्वारा दूसरा पुल बनाने संबंधी खबरों का हवाला देते हुए दावा कि नरेंद्र मोदी सरकार इस बारे में बात भी नहीं करती. इसके पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है तथा भारतीय ही एकमात्र ऐसे लोग हैं जिन्होंने लोकतंत्र को इस बेमिसाल तरीक़े से चलाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पार्टी प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
गांधी 23 मई को लंदन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रों से मुखातिब होंगे और उन्हें 'इंडिया ऐट 75' विषय पर संबोधित करेंगे.

(एजेंसी)

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने लंदन में 20 मई को एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अच्छी स्थिति में नहीं है. बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन तेल फैला दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और बस हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे. मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है कि लोगों, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाये.

राहुल गांधी से पूछा गया कि भाजपा चुनाव क्यों जीत रही है और कांग्रेस नहीं ? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'ध्रुवीकरण और मीडिया का कुल प्रभुत्व ... साथ ही, आरएसएस ने एक ऐसी संरचना का निर्माण किया है जो व्यापक स्तर पर जन मानस में प्रवेश कर चुकी है. विपक्षी दलों और कांग्रेस को ऐसा ढांचा बनाने की जरूरत है.' हमें और अधिक आक्रामक रूप से उन 60-70% लोगों के पास जाने की जरूरत है, जो भाजपा को वोट नहीं देते हैं और हमें इसे एक साथ लाने की जरूरत है.

आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में राहुल गांधी

राहुल ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक कंपनी के लिए सभी हवाई अड्डों, सभी बंदरगाहों, सभी बुनियादी ढांचे को नियंत्रित करना बहुत खतरनाक है. यह (निजी क्षेत्र का एकाधिकार) इस रूप में कभी अस्तित्व में नहीं रहा. सत्ता और पूंजी का मेल इतने बड़े स्तर पर अस्तित्व में कभी नहीं रहा. यह एक और पहलू है जो बातचीत का गला घोंट रहा है क्योंकि पूंजी की ताकत से मीडिया का नियंत्रण है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि रूस जो यूक्रेन में कर रहा है कुछ वैसी ही स्थिति चीन ने लद्दाख में पैदा की है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार इस बारे में बात तक नहीं करना चाहती. उन्होंने लंदन में आयोजित सम्मेलन 'आइडियाज फॉर इंडिया' (भारत के लिए विचार) में यह बात कही.

राहुल गांधी ने कहा, 'रूसी यूक्रेन से कहते हैं कि हम आपकी क्षेत्रीय अखंडता को नहीं स्वीकारते हैं, हम यह मानने से इनकार करते हैं कि दो जिले तुम्हारे हैं. हम उन दो जिलों में हमले करने जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि तुम उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से गठजोड़ तोड़ दो.' गांधी ने कहा, 'पुतिन (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) यही कर रहे हैं. पुतिन कह रहे हैं कि मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं कि तुम अमेरिका के साथ गठजोड़ करो... मैं तुम पर हमला करूंगा.'

कांग्रेस नेता ने दावा किया, 'यूक्रेन में जो हो रहा है और लद्दाख में जो हो रहा है, उनकी तुलना करिये. कृपया आप देखिए, दोनों जगह समान स्थिति है.' गांधी के अनुसार, 'चीन की सेनायें लद्दाख़ और डोकलाम दोनों जगह हैं. चीन कह रहा है इन इलाक़ों से आपका (भारत) संबंध तो है लेकिन हम (चीन) नहीं मानते कि यह भूभाग आपका है.' उन्होंने कहा 'मेरी समस्या यह है कि वह (भारत सरकार) इस पर कोई बात नहीं करना चाहती.'

ये भी पढ़ें-प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट 1991 : नरसिम्हा राव ने क्यों सरकार बनाने के 21 दिन के अंदर बनाया था कानून

उन्होंने सीमा पर चीन की आक्रमकता और पैगोंग झील पर चीन द्वारा दूसरा पुल बनाने संबंधी खबरों का हवाला देते हुए दावा कि नरेंद्र मोदी सरकार इस बारे में बात भी नहीं करती. इसके पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है तथा भारतीय ही एकमात्र ऐसे लोग हैं जिन्होंने लोकतंत्र को इस बेमिसाल तरीक़े से चलाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पार्टी प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
गांधी 23 मई को लंदन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रों से मुखातिब होंगे और उन्हें 'इंडिया ऐट 75' विषय पर संबोधित करेंगे.

(एजेंसी)

Last Updated : May 21, 2022, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.