ETV Bharat / bharat

Unique Wedding In Mehsana : शादी में नोटों की बारिश, बरातियों ने उड़ाए 500 के नोट

गुजरात के मेहसाणा में एक शादी के दौरान बारातियों और रिश्तेदारों ने नोटों की बारिश की. इससे नोट लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. पढ़िए पूरी खबर...

currency notes fly in air
शादी के दौरान की गई नोटों की बारिश
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 5:49 PM IST

देखें वीडियो

मेहसाणा : गुजरात में इन दिनों शादी विवाह का मौसम चल रहा है. ऐसे में हर कोई इस पल को यादगार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाता है. कोई थीम वेडिंग को पसंद करता है तो कोई डेस्टिनेशन वेडिंग से इसे अपने यादो में संजोकर रखता है. राज्य भर में पिछले तीन दिनों ने कुछ इसी तरह की शादियां हुई हैं जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसा ही कुछ अलग नजारा यहां हुई शादी के दौरान देखने को मिला. इसमें बारातियों और रिश्तेदारों के द्वारा नोटों की बारिश किए जाने से नोटों को लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

हालांकि गुजरा में शादी का माहौल कुछ अलग तरह से ही देखने को मिलता है. कई बार कपल्स अपने रिश्तेदारो के बीच वेल ड्रेस या ड्रेस कोड फिक्स करते है. कोई कपल्स पूरे मंडप से लेकर रिसेप्शन तक एक ही रंग कि थीम को फोलो करते है. मेहसाणा के कडी तालुका के आगोल नामक गांव के पूर्व सरपंच के घर की शादी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भाई के बेटे रजाक के शादी की रस्मों के दौरान बरातियों और रिश्तेदारों ने घर की छत से 10 से लेकर 500 के नोटों की बारिश की. नोटो के बारिश किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छत से नोटो की बारिश किए जाने के दौरान नोटों को लेने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र थे. इतना ही नहीं इनके बीच भी धक्का-मुक्की की जा रही थी. बता दें कि इससे पहले गुजरात के राजकोट में ही एक राजपूत समाज की शादी में बहू को लेने के लिए ससुराल वाले हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे थे. वहीं हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए प्रशासन से विशेष रूप से अनुमति ली गई थी.

ये भी पढ़ें - Unique Wedding In Gujarat: हेलिकॉप्टर से कराई गई बहू की विदाई, इलाकाई लोग शादी देख हुए हैरान

देखें वीडियो

मेहसाणा : गुजरात में इन दिनों शादी विवाह का मौसम चल रहा है. ऐसे में हर कोई इस पल को यादगार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाता है. कोई थीम वेडिंग को पसंद करता है तो कोई डेस्टिनेशन वेडिंग से इसे अपने यादो में संजोकर रखता है. राज्य भर में पिछले तीन दिनों ने कुछ इसी तरह की शादियां हुई हैं जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसा ही कुछ अलग नजारा यहां हुई शादी के दौरान देखने को मिला. इसमें बारातियों और रिश्तेदारों के द्वारा नोटों की बारिश किए जाने से नोटों को लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

हालांकि गुजरा में शादी का माहौल कुछ अलग तरह से ही देखने को मिलता है. कई बार कपल्स अपने रिश्तेदारो के बीच वेल ड्रेस या ड्रेस कोड फिक्स करते है. कोई कपल्स पूरे मंडप से लेकर रिसेप्शन तक एक ही रंग कि थीम को फोलो करते है. मेहसाणा के कडी तालुका के आगोल नामक गांव के पूर्व सरपंच के घर की शादी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भाई के बेटे रजाक के शादी की रस्मों के दौरान बरातियों और रिश्तेदारों ने घर की छत से 10 से लेकर 500 के नोटों की बारिश की. नोटो के बारिश किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छत से नोटो की बारिश किए जाने के दौरान नोटों को लेने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र थे. इतना ही नहीं इनके बीच भी धक्का-मुक्की की जा रही थी. बता दें कि इससे पहले गुजरात के राजकोट में ही एक राजपूत समाज की शादी में बहू को लेने के लिए ससुराल वाले हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे थे. वहीं हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए प्रशासन से विशेष रूप से अनुमति ली गई थी.

ये भी पढ़ें - Unique Wedding In Gujarat: हेलिकॉप्टर से कराई गई बहू की विदाई, इलाकाई लोग शादी देख हुए हैरान

Last Updated : Feb 18, 2023, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.