ETV Bharat / bharat

प. बंगाल के मालदा में मणिपुर जैसी घटना, भीड़ ने दो आदिवासी महिलाओं की निर्वस्त्र कर पिटाई की - BJP IT chief Amit Malviya

बीजेपी ने कहा है कि मणिपुर जैसी घटना पश्चिम बंगाल में भी सामने आई है. बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने कहा है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में भी दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया और प्रताड़ित किया गया लेकिन ममता बनर्जी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

West Bengal
West Bengal
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: मणिपुर की घटना पर देशभर में उबाल है. जगह-जगह लोग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में कुछ दिन पहले दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, उनको प्रताड़ित किया गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अमित मालवीय ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि घटना 19 जुलाई को मालदा में हुई थी. उन्होंने अपराध की धुंधली तस्वीरों वाला एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

West Bengal
अमित मालवीय ने किया ट्वीट

ममता बनर्जी की तीखी आलोचना: उन्होंने मणिपुर घटना की तीखी आलोचना करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा यह एक ऐसी घटना थी, जिस पर उनको सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने कार्रवाई तो दूर घटना की निंदा तक नहीं की.

उन्होंने कहा कि मणिपुर घटना को लेकर विपक्षी दल लगातार बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, कांग्रेस शासित राज्यों और टीएमसी शासित प्रदेश पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं. मालवीय ने ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, न तो उन्होंने बर्बरता की निंदा की और न ही दर्द-पीड़ा व्यक्त की, क्योंकि इससे एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी खुद की विफलता उजागर होती है.

  • #WATCH | Mumbai: Union Minister Smriti Irani says, "This (Manipur viral video) issue is not only sensitive but has implications with regard to national security and is known to the opposition leaders. However, the opposition did not want to discuss the issue on the floor of the… pic.twitter.com/qMLsFQGXK1

    — ANI (@ANI) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस बनी मूकदर्शक: मालवीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आतंक जारी है. मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में दो आदिवासी महिलाओं निर्वस्त्र कर प्रताड़ित किया और बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

कांग्रेस और टीएमसी पर बरसीं ईरानी: इस मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि मणिपुर वायरल वीडियो मुद्दा न केवल संवेदनशील है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में इसके निहितार्थ हैं और विपक्षी नेताओं को इसकी जानकारी है. बेहद चिंताजनक बात यह है कि शुक्रवार को राजस्थान राज्य के एक मंत्री ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बात की, उन्हें कांग्रेस ने बिना सोचे समझे बर्खास्त कर दिया.

ये भी पढ़ें-

ईरानी ने कहा कि चौंकाने वाला एक वीडियो पश्चिम बंगाल के मालदा से आ रहा है, जहां दो दलित महिलाओं को पीटा जा रहा है. कपड़े उतारे जा रहे हैं. कांग्रेस राजस्थान राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के बारे में सच्चाई नहीं सुनना चाहती थी. कांग्रेस पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के दौरान लोगों की हत्याओं पर मूकदर्शक बनी हुई है क्योंकि वह टीएमसी के साथ सहयोग की भूखी है.

(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

नई दिल्ली: मणिपुर की घटना पर देशभर में उबाल है. जगह-जगह लोग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में कुछ दिन पहले दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, उनको प्रताड़ित किया गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अमित मालवीय ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि घटना 19 जुलाई को मालदा में हुई थी. उन्होंने अपराध की धुंधली तस्वीरों वाला एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

West Bengal
अमित मालवीय ने किया ट्वीट

ममता बनर्जी की तीखी आलोचना: उन्होंने मणिपुर घटना की तीखी आलोचना करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा यह एक ऐसी घटना थी, जिस पर उनको सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने कार्रवाई तो दूर घटना की निंदा तक नहीं की.

उन्होंने कहा कि मणिपुर घटना को लेकर विपक्षी दल लगातार बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, कांग्रेस शासित राज्यों और टीएमसी शासित प्रदेश पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं. मालवीय ने ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, न तो उन्होंने बर्बरता की निंदा की और न ही दर्द-पीड़ा व्यक्त की, क्योंकि इससे एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी खुद की विफलता उजागर होती है.

  • #WATCH | Mumbai: Union Minister Smriti Irani says, "This (Manipur viral video) issue is not only sensitive but has implications with regard to national security and is known to the opposition leaders. However, the opposition did not want to discuss the issue on the floor of the… pic.twitter.com/qMLsFQGXK1

    — ANI (@ANI) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस बनी मूकदर्शक: मालवीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आतंक जारी है. मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में दो आदिवासी महिलाओं निर्वस्त्र कर प्रताड़ित किया और बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

कांग्रेस और टीएमसी पर बरसीं ईरानी: इस मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि मणिपुर वायरल वीडियो मुद्दा न केवल संवेदनशील है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में इसके निहितार्थ हैं और विपक्षी नेताओं को इसकी जानकारी है. बेहद चिंताजनक बात यह है कि शुक्रवार को राजस्थान राज्य के एक मंत्री ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बात की, उन्हें कांग्रेस ने बिना सोचे समझे बर्खास्त कर दिया.

ये भी पढ़ें-

ईरानी ने कहा कि चौंकाने वाला एक वीडियो पश्चिम बंगाल के मालदा से आ रहा है, जहां दो दलित महिलाओं को पीटा जा रहा है. कपड़े उतारे जा रहे हैं. कांग्रेस राजस्थान राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के बारे में सच्चाई नहीं सुनना चाहती थी. कांग्रेस पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के दौरान लोगों की हत्याओं पर मूकदर्शक बनी हुई है क्योंकि वह टीएमसी के साथ सहयोग की भूखी है.

(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Jul 22, 2023, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.