ETV Bharat / bharat

राजस्थानः एमएसपी पर लीगल सेक्शन नहीं दी गई तो दोबारा हो सकता है किसान आंदोलन -सत्यपाल मलिक

author img

By

Published : May 31, 2022, 12:05 AM IST

राजस्थान के टोंक जिले के दौरे पर आए सत्यपाल मलिक ने एक कार्यक्रम में सोमवार को बड़ा बयान (Satyapal Malik big statement in tonk) देते हुए कहा कि एमएसपी पर लीगल सेक्शन नहीं दिया गया तो किसान आंदोलन दोबारा हो सकता है.

Satyapal Malik big statement in tonk, Malik said farmers movement may start again
राजस्थान के टोंक जिले के दौरे पर आए सत्यपाल मलिक.

टोंक. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज टोंक जिले के निवाई में दौरे पर आए. यहां उन्होंने किवाड़ा गांव में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल मलिक ने यहां किसान आंदोलन को (Satyapal Malik big statement in tonk) लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्यपाल ने कहा कि किसान आंदोलन 100 फीसदी वापस आ सकता है. किसान आंदोलन में अभी सिर्फ धरना उठा है. अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है और न हमने कभी कहा है कि आंदोलन खत्म हुआ है.

राज्यपाल मलिक ने कहा कि MSP पर अभी तक कमेटी नहीं बनाई गई. अगर MSP को लीगल सेक्शन नहीं दी गई तो किसान आंदोलन दोबारा शुरू हो सकता है. वहीं राज्यपाल मलिक ने कहा कि मैं कभी दबाव महसूस नहीं करता हूं. मलिक ने कश्मीर मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने धारा 370 का नाम लिए बिना कहा कि कश्मीर में मुझे मेरे चीफ सेक्रेटरी ने कहा था कि सर यह धारा हटा रहे हो एक हजार आदमी मारने पड़ेंगे. मैंने कहा कि चिड़िया का बच्चा भी नहीं मारूंगा, मैं इसे हटाउंगा और इसे हटा दिया.

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक टोंक दौरे पर रहे.

पढ़ें. सरकार पर भरोसा नहीं, किसानों को दूसरी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा: सत्यपाल मलिक

टोंक जिले के निवाई के किवाडा गांव में राज्यपाल के पहुंचने पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, निवाई एसडीएम ने अगवानी की, किवाडा गांव में राज्यपाल ने धार्मिक स्थल पर मूर्ति का अनावरण किया,इस दौरान यहां प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ, समारोह में संबोधित करते हुए राज्यपाल मलिक ने युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के साथ बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही, समारोह में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

टोंक. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज टोंक जिले के निवाई में दौरे पर आए. यहां उन्होंने किवाड़ा गांव में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल मलिक ने यहां किसान आंदोलन को (Satyapal Malik big statement in tonk) लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्यपाल ने कहा कि किसान आंदोलन 100 फीसदी वापस आ सकता है. किसान आंदोलन में अभी सिर्फ धरना उठा है. अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है और न हमने कभी कहा है कि आंदोलन खत्म हुआ है.

राज्यपाल मलिक ने कहा कि MSP पर अभी तक कमेटी नहीं बनाई गई. अगर MSP को लीगल सेक्शन नहीं दी गई तो किसान आंदोलन दोबारा शुरू हो सकता है. वहीं राज्यपाल मलिक ने कहा कि मैं कभी दबाव महसूस नहीं करता हूं. मलिक ने कश्मीर मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने धारा 370 का नाम लिए बिना कहा कि कश्मीर में मुझे मेरे चीफ सेक्रेटरी ने कहा था कि सर यह धारा हटा रहे हो एक हजार आदमी मारने पड़ेंगे. मैंने कहा कि चिड़िया का बच्चा भी नहीं मारूंगा, मैं इसे हटाउंगा और इसे हटा दिया.

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक टोंक दौरे पर रहे.

पढ़ें. सरकार पर भरोसा नहीं, किसानों को दूसरी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा: सत्यपाल मलिक

टोंक जिले के निवाई के किवाडा गांव में राज्यपाल के पहुंचने पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, निवाई एसडीएम ने अगवानी की, किवाडा गांव में राज्यपाल ने धार्मिक स्थल पर मूर्ति का अनावरण किया,इस दौरान यहां प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ, समारोह में संबोधित करते हुए राज्यपाल मलिक ने युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के साथ बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही, समारोह में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.