डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 48 पर शुक्रवार देर रात रॉन्ग साइड से आ रही कार एक निजी बस से टकरा गई. हादसे में कार सवार 4 युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, घायल युवक का उपचार चल रहा है. पुलिस की ओर से बताया गया कि सभी मृतक गुजरात के शामलाजी के रहने वाले हैं.
थाने के थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि शुक्रवार रात को एनएच 48 पर खजुरी की नाल में रॉन्ग साइड से आ रही एक गुजरात नंबर की कार गुजरात से डूंगरपुर की ओर जा रही एक निजी बस से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा, दो ट्रेलरों में भिड़ंत से लगी आग, ड्राइवर-खलासी जिंदा जले
थानाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद सभी शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. साथ ही जख्मी युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सभी मृतक गुजरात के शामलाजी के रहने वाले थे. उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.