ETV Bharat / bharat

Rajasthan : उदयपुर में कार से 2 करोड़ की नकदी बरामद, चालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के उदयपुर जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 2 करोड़ की नकदी जब्त की है. पुलिस ने कार चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Udaipur Police recovered 2 Crore Cash From car
कार से 2 लाख की नकदी बरामद
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 7:39 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 9:09 PM IST

कार से 2 करोड़ की नकदी बरामद

उदयपुर. राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 2 करोड़ रुपए नकदी बरामद की है. खेरवाड़ा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि यह पैसे उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने कार चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस को देख चालक ने नहीं रोकी गाड़ी : खेरवाड़ा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से विधानसभा चुनाव की दृष्टि से नाकाबंदी की गई थी. मुखबिर की ओर से एक कार में करोड़ों रुपए की नकदी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी को और दुरुस्त कर दिया. खेरवाड़ा टोल पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाया, लेकिन चालक ने कार को नहीं रोका. इसके बाद पुलिस ने पीछा करके कार को रुकवाया.

पढ़ें. Rajasthan : सिरोही में कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद, गुजरात निवासी दो युवक गिरफ्तार

2 करोड़ की नकदी सहित 2 गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि कार में दो लोग बैठे हुए थे, जो पुलिस को देखकर घबरा गए. जब पुलिस ने कार को थाने लाकर उसकी उसकी तलाशी ली, तो आगे की दोनों सीटों के नीचे एक तहखाना नुमा अलमारी बनाई हुई थी, जिसमें 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी रखी हुई थी. पुलिस ने नकदी जब्त कर कार चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ यह पैसे ले जाए जा रहे थे. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

कार से 2 करोड़ की नकदी बरामद

उदयपुर. राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 2 करोड़ रुपए नकदी बरामद की है. खेरवाड़ा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि यह पैसे उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने कार चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस को देख चालक ने नहीं रोकी गाड़ी : खेरवाड़ा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से विधानसभा चुनाव की दृष्टि से नाकाबंदी की गई थी. मुखबिर की ओर से एक कार में करोड़ों रुपए की नकदी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी को और दुरुस्त कर दिया. खेरवाड़ा टोल पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाया, लेकिन चालक ने कार को नहीं रोका. इसके बाद पुलिस ने पीछा करके कार को रुकवाया.

पढ़ें. Rajasthan : सिरोही में कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद, गुजरात निवासी दो युवक गिरफ्तार

2 करोड़ की नकदी सहित 2 गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि कार में दो लोग बैठे हुए थे, जो पुलिस को देखकर घबरा गए. जब पुलिस ने कार को थाने लाकर उसकी उसकी तलाशी ली, तो आगे की दोनों सीटों के नीचे एक तहखाना नुमा अलमारी बनाई हुई थी, जिसमें 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी रखी हुई थी. पुलिस ने नकदी जब्त कर कार चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ यह पैसे ले जाए जा रहे थे. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Oct 16, 2023, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.