उदयपुर. राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 2 करोड़ रुपए नकदी बरामद की है. खेरवाड़ा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि यह पैसे उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने कार चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस को देख चालक ने नहीं रोकी गाड़ी : खेरवाड़ा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से विधानसभा चुनाव की दृष्टि से नाकाबंदी की गई थी. मुखबिर की ओर से एक कार में करोड़ों रुपए की नकदी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी को और दुरुस्त कर दिया. खेरवाड़ा टोल पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाया, लेकिन चालक ने कार को नहीं रोका. इसके बाद पुलिस ने पीछा करके कार को रुकवाया.
पढ़ें. Rajasthan : सिरोही में कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद, गुजरात निवासी दो युवक गिरफ्तार
2 करोड़ की नकदी सहित 2 गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि कार में दो लोग बैठे हुए थे, जो पुलिस को देखकर घबरा गए. जब पुलिस ने कार को थाने लाकर उसकी उसकी तलाशी ली, तो आगे की दोनों सीटों के नीचे एक तहखाना नुमा अलमारी बनाई हुई थी, जिसमें 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी रखी हुई थी. पुलिस ने नकदी जब्त कर कार चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ यह पैसे ले जाए जा रहे थे. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.