जयपुर. राजस्थान जैसे-जैसे चुनाव की तरफ बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी रफ्तार पकड़ने लगी है. राजस्थान में लगातार हो रहे पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच चर्चा होने लगी कि इस बार का चुनाव पीएम मोदी बनाम अशोक गहलोत रहने वाला है. इस पर सीएम अशोक गहलोत ने शुकवार को जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी तो विश्वगुरु हैं, उनका और मेरा मुकाबला कहां हो सकता है. कहां 'विश्वगुरु और कहां एक राजस्थान का सेवक'.
अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा का संकल्प : सीएम गहलोत ने कहा कि मैं तो राजस्थान का सेवक हूं वह विश्वगुरु हैं, उनसे मुकाबला मैं कैसे कर सकता हूं? गहलोत ने कहा कि मैं चुनाव में सिर्फ अपने कामों को लेकर जाऊंगा, मैंने तय किया है कि मैं सिर्फ राजस्थान की राजनीति करूंगा, और अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करने का संकल्प कर रखा है.
पढ़ें. भाजपा के आरोपों पर मुख्यमंत्री गहलोत की खरी-खरी, केंद्रीय मंत्री शेखावत को बताया बेशर्म
हमारी पार्टी का चेहरा राहुल गांधी : सीएम गहलोत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस पार्टी का चेहरा राहुल गांधी हैं. उन्होंने कहा कि ये बातें कहां से उठने लगी कि कोई और चेहरा होगा, हमारे लिए राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री का चेहरा हैं और वही रहेंगे, बाकी आलाकमान जानें. जब राहुल गांधी अध्यक्ष थे तब भी वही थे, अब भी वही हैं. हर कोई जानता है कि पीएम मोदी का मुकाबला जो कर रहा है उसका नाम राहुल गांधी है.
राहुल गांधी पर आए फैसले पर कही ये बात : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर अपनी बात रखी. गहलोत ने कहा कि एक मानहानि के केस में आजादी के बाद राहुल गांधी का पहला मामला है, जिसे लोअर कोर्ट से 2 साल की पूरी सजा मिली. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का यह काम नहीं होता, वह जिस तरीके से राहुल गांधी का बैकग्राउंड बता रहा था.