भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण में चुनाव प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भरतपुर जिले के नदबई में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही जातिगत जनगणना करवाने की बात दोहराई है.
हम करवाएंगे जातिगत जनगणना : जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- ''कांग्रेस की सरकार आने के बाद पहला काम जातिगत जनगणना को लेकर होगा.'' उन्होंने कहा- ''देश में पिछड़ों की जितनी संख्या होगी, उतनी ही उन्हें भागीदारी मिलेगी.'' आगे उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- ''हमें किसी भी सूरत में दो हिंदुस्तान मंजूर नहीं है. हमें ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए, जिसमें एक हिंदुस्तान जिसमें लोग जहाज में उड़ें और दूसरा सच्चा हिंदुस्तान जिसमें देश के लिए खून पसीना दें, फिर भी उसे कोई फायदा नहीं मिले.'' राहुल ने कहा- ''जातिगत जनगणना के बाद पूरा हिंदुस्तान बदल जाएगा. आप सभी को अपनी शक्ति का अहसास होगा. साथ ही हिंदुस्तान में जितने भी पिछड़े हैं, उन्हें उनका हक मिलेगा.''
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में PM मोदी की 'भविष्यवाणी'- इस बार क्या, अब कभी भी नहीं बनेगी गहलोत की सरकार
योजनाएं हो जाएंगी बंद : जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा- ''राजस्थान में अगर भाजपा की सरकार आती है तो फिर वर्तमान में चल रही जनकल्याणकारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. राजस्थान में गहलोत की सरकार ने काफी शानदार काम किया है. खास तौर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस सरकार ने काफी बेहतर काम किया है.'' उन्होंने कहा- ''विदेश से आने वाले लोग भी यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की तारीफ करते हैं, लेकिन अगर भाजपा की सरकार आ गई तो ये सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी.''
मोदी सरकार पर साधा निशाना : जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने जेब कतरे की एक कहानी का उदाहरण देते हुए मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ''हम भारत माता की जय कहते हैं, भाजपा वाले भी भारत माता की जय कहते हैं, लेकिन करते अडानी की जय हैं.'' इस दौरान उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की तरफ से दी जाने वाली सात गारंटियों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी.