अगरतला: त्रिपुरा में जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. त्रिपुरा के उत्तरी जिले के कंचनपुर उप-जेल से तीन आतंकवादियों के भागने के हफ्तों बाद रविवार देर शाम एक और कैदी त्रिपुरा के धलाई जिले के गंडाचेरा उप-जेल से भाग गया.
सूत्रों के अनुसार घटना के सामने आने के तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों और जेल पुलिसकर्मियों ने सभी थानों को सतर्क कर दिया है. सूत्र ने बताया कि कैदी उप-जेल के मुख्य द्वार के ऊपर बने वेंटिलेटर से फरार हो गया. पता चला कि उसे रविवार को ही गंडाचेरा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने उसे चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया था.
यह भी पढ़ें- यूपी: गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ी 67 करोड़ की 23 संपत्ति जब्त
अदालत ने आरोपी शुभजय को न्यायिक या जेल हिरासत में लेने का आदेश दिया था. हालांकि आरोपी जेल से फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद गंडाचेरा के अनुमंडल दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले का निरीक्षण किया और आईजी जेल, धलाई जिले के पुलिस अधीक्षक और गंडाचेरा थाने के प्रभारी अधिकारी को सतर्क किया गया है.