बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर के नौरंगदेसर में अमृतसर-जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की सौगात देश को देंगे. इस तरह एक और एक्स्प्रेस हाईवे राष्ट्र को समर्पित होने वाला है. इस हाईवे से देश के चार राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के बीच रोड कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी. बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि यह एक्सप्रेस-वे आम जनमानस के जीवन में विकास के नए युग का सूत्रपात करेगा.
प्रधानमंत्री एक्सप्रेस हाईवे के उद्घाटन के बाद नौरंगदेसर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के अलावा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी समेत नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद होंगे.
-
राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इससे जहां 4 राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी। https://t.co/lVGekYppaZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इससे जहां 4 राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी। https://t.co/lVGekYppaZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2023राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इससे जहां 4 राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी। https://t.co/lVGekYppaZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2023
पीएम मोदी न भी किया ट्वीट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. मोदी ने दावा किया कि 4 राज्यों के लाखों लोगों की जिंदगी में इस एक्सप्रेस हाईवे की शुरुआत से बदलाव देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री का कहना है कि देश के विकास को भी जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस हाईवे से नई ऊंचाइयां प्राप्त होगी.
यह हाईवे है राजस्थान के लिए खास : जामनगर से अमृतसर तक जाने वाले इस एक्सप्रेस हाईवे का सबसे ज्यादा फायदा प्रदेश को होगा. राजस्थान में इसकी लंबाई करीब 637 किलोमीटर होगी. हाईवे से पचपदरा समेत तीन रिफाइनरी और दो थर्मल प्लांट भी जुड़ेंगे. इस एक्सप्रेस हाईवे से गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के 17 जिले जुड़ेंगे. फिलहाल, जामनगर से अमृतसर की दूरी करीब 1450 किलोमीटर की है, जिसे तय करने में लगभग 28 घंटे का समय लगता है. लेकिन इस एक्सप्रेस हाईवे के बनने के बाद दोनों के बीच की दूरी करीब 200 किलोमीटर कम हो जाएगी और एक्सप्रेस हाईवे की रफ्तार के मुताबिक 12 घंटे का समय इस दूरी को तय करने में लगेगा.
पढ़ें : पीएम मोदी तेलंगाना में आज 6,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
इस तरह से इस हाईवे के बनने से करीब 16 घंटों की बचत होगी. यह हाईवे प्रदेश के जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले से होकर गुजरेगा. हाईवे से गुजरात के जामनगर, राजस्थान के पचपदरा और पंजाब की बठिंडा की रिफाइनरी जुड़ेगी, तो वहीं पंजाब के बठिंडा और राजस्थान के सूरतगढ़ के थर्मल पावर प्लांट जुड़ेंगे.
उत्तर-पश्चिम राजस्थान में मोदी का पहला दौरा : राजस्थान में इस साल में चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 महीने के दौरान राजस्थान के सातवें दौरे पर हैं, जबकि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में उनका यह पहला दौरा होगा. बीकानेर की जनसभा के जरिए मोदी 4 लोकसभा सीटों के अलावा 35 विधानसभा सीटों को भी साधेंगे. करीब 3:30 घंटे के बीकानेर प्रवास पर मोदी एक्सप्रेस हाईवे के उद्घाटन के अलावा 25000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को ग्रीन रिवोल्यूशन से जोड़ा गया है. मोदी कार्यक्रम से सभा स्थल तक साइकलिस्ट के साथ पहुंच कर साइकिल को बढ़ावा देने का संदेश देंगे. मोदी कार में होंगे और 50 साइकिल सवार समानांतर चलेंगे.
रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और ESIC हॉस्पिटल का लोकार्पण : प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में बीकानेर में 40 करोड़ की लागत से बनी ईएसआईसी हॉस्पिटल का भी लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही बीकानेर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 400 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास करेंगे.
वर्चुअल जुड़ेंगे मंत्री : प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मंत्री भूपेंद्र यादव वर्चुअल जुड़ेंगे. जबकि मंत्री नितिन गडकरी और अर्जुन मेघवाल मंच पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी बीकानेर पहुंचेंगी और पीएम की सभा में शामिल होंगी.
यह है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे पर दोपहर करीब 3:30 बजे उनका विमान नाल एयरपोर्ट पर उतरेगा. इसके बाद मोदी 4:00 बजे नौरंगदेसर के पास एक्सप्रेस हाईवे के टोल प्लाजा पर शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. शाम 5 बजे वे नौरंगदेसर में ही जनसभा को संबोधित करेंगे और 40 मिनट के भाषण के बाद हेलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वे 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली रवाना होंगे.