ETV Bharat / bharat

MCC ने MBBS एडमिशन के लिए निर्देश किए जारी, स्ट्रे वैकेंसी में सीट छोड़ी तो 2 साल के लिए काउंसलिंग एलिजिबिलिटी होगी खत्म - मेडिकल काउंसलिंग का शेड्यूल

एमसीसी ने ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसलिंग 20 जुलाई से 30 सितंबर तक होगी. इस बार कई बदलाव भी किए गए हैं.

Medical Counseling Committee released the schedule of NEET UG 2023 Counselling
एमसीसी ने जारी किया मेडिकल काउंसलिंग का शेड्यूल, इस बार किए गए ये बदलाव
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 9:06 PM IST

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी 2023 के परिणाम के आधार पर होने वाली मेडिकल काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. एमसीसी ने ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग के संबंध में मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. जिनमें काफी बदलाव इस बार मेडिकल काउंसलिंग में हुआ है.

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भी विद्यार्थियों को फ्रेश रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा स्ट्रे वेकेंसी राउंड में सीट छोड़ने वाले विद्यार्थियों पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने काफी सख्ती की है. ऐसे विद्यार्थी अगले 2 सालों तक एनसीसी की काउंसलिंग में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए किया गया है कि बीते कई सालों से स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भी विद्यार्थी सीट छोड़ देते थे.

पढ़ें: MCC Counselling 2023 : NRI स्टेटस के लिए 19 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

इनमें से कुछ सीटें खाली भी रह जाती थीं. जिसके चलते मेडिकल सीट के अन्य आकांक्षी विद्यार्थी को सीट नहीं मिल पाती थी. एमसीसी के जारी किए शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग 20 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगी. ऐसे में करीब दो महीने से ज्यादा नीट यूजी की 15 फीसदी सेंट्रल कोटा की काउंसलिंग चलेगी. वर्तमान में एमसीसी ने 4 राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है. जिसमें एक से लेकर तीसरा और चौथा स्ट्रे वैकेंसी का है.

पढ़ें: देश में बढ़ी रिकॉर्ड मेडिकल सीटें, सरकारी का हिस्सा कम, प्राइवेट व गवर्नमेंंट कॉलेजों का यह है गणित

इस बार यह किए गए हैं बदलाव:

  1. पहले राउंड में फ्री एग्जिट विद्यार्थियों को मिलेगा. वे एलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन भी कर सकते हैं और अपडेट भी कर सकते हैं. साथ ही पहले राउंड के एलॉटेड कॉलेज को छोड़ना भी चाहते हैं, तो दूसरे राउंड के रिजल्ट जारी होने के पहले छोड़ सकते हैं.
  2. ऐसे विद्यार्थी तीसरे राउंड में नए रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ वापस शामिल हो सकते हैं.
  3. तीसरे राउंड में शामिल कैंडिडेट को राउंड 2 से अपडेट होकर नई सीट मिल जाती है, तो वह उसे जॉइन या नोट जॉइन कर सकता है. वह यदि जॉइन नहीं करता है, तो उसके सिक्योरिटी जब्त हो जाएगी. साथ ही स्ट्रे वैकेंसी राउंड में एलिजिबल नहीं होगा.
  4. तीसरे राउंड का फ्रेश रजिस्ट्रेशन करवाने वाला कैंडिडेट जिसे कोई सीट अलॉट नहीं हुई, वह स्ट्रे वैकेंसी राउंड में पार्टिसिपेट कर सकेगा. हालांकि उसे दोबारा से नई चॉइस भरनी होगी.
  5. काउंसलिंग में दूसरे राउंड के बाद मॉपअप राउंड होता था, लेकिन अब इसे तीसरा राउंड बना दिया गया है.
  6. स्ट्रे वेकेंसी राउंड अब पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित होगा. पहले ऑल इंडिया कोटा के तहत ऑनलाइन और डीम्ड यूनिवर्सिटी ऑफलाइन आयोजित करती थी, लेकिन इस बार बदलाव करते हुए एमसीसी ने इसे ऑनलाइन कर दिया है और एमसीसी ही आयोजित करेगी.
  7. पहले राउंड में इस बार भी फ्री एग्जिट विद्यार्थियों को मिलेगा, यह बीते साल जैसा है.
  8. दूसरे राउंड में फ्री एग्जिट का फायदा नहीं उठा पाएंगे. इस बार फ्री एग्जिट के साथ-साथ अमानत राशि भी जब्त होगी.
  9. दूसरे राउंड में अमानत राशि जप्त कराने वाले विद्यार्थी तीसरे राउंड में फ्रेश रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।जबकि बीते सालों में सभी राउंड में शामिल होने की पात्रता खत्म हो जाती थी.
  10. हालांकि दूसरे राउंड में अमानत राशि जब्त कर आने वाला तीसरे राउंड में तो भाग लेगा, लेकिन इस स्ट्रे वैकेंसी और इसके बाद के राउंड के लिए एलिजिबल नहीं होगा.
  11. इस बार स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भी फ्रेश रजिस्ट्रेशन विद्यार्थियों को कराना होगा. इसके साथ ही उन्हें चॉइस फिल करने का मौका भी मिलेगा. इससे पहले नया रजिस्ट्रेशन यहां पर प्रतिबंधित था और चॉइस भरने का भी मौका नहीं मिलता था. तीसरे राउंड में भरी हुई चॉइस को ही यहां पर कैरी फॉरवर्ड किया जाता था.
  12. स्ट्रे वेकेंसी राउंड के बाद भी अगर कोई विद्यार्थी सीट छोड़ता है, तो वह अगले 2 सालों के लिए एमसीसी काउंसलिंग से प्रतिबंधित हो जाएगा.
  13. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी की फीस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए एक हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और 10 हजार रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट है. जबकि एसटी, एससी व ओबीसी एनसीएल के लिए यह आधी है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन फीस 500 व सिक्योरिटी डिपॉजिट 5000 रुपए है. जबकि डीम्ड में रजिस्ट्रेशन फीस 5000 और सिक्योरिटी 2 लाख रुपए है. इसमें सिक्योरिटी डिपाजिट नॉन रिफंडेबल है.

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी 2023 के परिणाम के आधार पर होने वाली मेडिकल काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. एमसीसी ने ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग के संबंध में मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. जिनमें काफी बदलाव इस बार मेडिकल काउंसलिंग में हुआ है.

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भी विद्यार्थियों को फ्रेश रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा स्ट्रे वेकेंसी राउंड में सीट छोड़ने वाले विद्यार्थियों पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने काफी सख्ती की है. ऐसे विद्यार्थी अगले 2 सालों तक एनसीसी की काउंसलिंग में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए किया गया है कि बीते कई सालों से स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भी विद्यार्थी सीट छोड़ देते थे.

पढ़ें: MCC Counselling 2023 : NRI स्टेटस के लिए 19 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

इनमें से कुछ सीटें खाली भी रह जाती थीं. जिसके चलते मेडिकल सीट के अन्य आकांक्षी विद्यार्थी को सीट नहीं मिल पाती थी. एमसीसी के जारी किए शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग 20 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगी. ऐसे में करीब दो महीने से ज्यादा नीट यूजी की 15 फीसदी सेंट्रल कोटा की काउंसलिंग चलेगी. वर्तमान में एमसीसी ने 4 राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है. जिसमें एक से लेकर तीसरा और चौथा स्ट्रे वैकेंसी का है.

पढ़ें: देश में बढ़ी रिकॉर्ड मेडिकल सीटें, सरकारी का हिस्सा कम, प्राइवेट व गवर्नमेंंट कॉलेजों का यह है गणित

इस बार यह किए गए हैं बदलाव:

  1. पहले राउंड में फ्री एग्जिट विद्यार्थियों को मिलेगा. वे एलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन भी कर सकते हैं और अपडेट भी कर सकते हैं. साथ ही पहले राउंड के एलॉटेड कॉलेज को छोड़ना भी चाहते हैं, तो दूसरे राउंड के रिजल्ट जारी होने के पहले छोड़ सकते हैं.
  2. ऐसे विद्यार्थी तीसरे राउंड में नए रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ वापस शामिल हो सकते हैं.
  3. तीसरे राउंड में शामिल कैंडिडेट को राउंड 2 से अपडेट होकर नई सीट मिल जाती है, तो वह उसे जॉइन या नोट जॉइन कर सकता है. वह यदि जॉइन नहीं करता है, तो उसके सिक्योरिटी जब्त हो जाएगी. साथ ही स्ट्रे वैकेंसी राउंड में एलिजिबल नहीं होगा.
  4. तीसरे राउंड का फ्रेश रजिस्ट्रेशन करवाने वाला कैंडिडेट जिसे कोई सीट अलॉट नहीं हुई, वह स्ट्रे वैकेंसी राउंड में पार्टिसिपेट कर सकेगा. हालांकि उसे दोबारा से नई चॉइस भरनी होगी.
  5. काउंसलिंग में दूसरे राउंड के बाद मॉपअप राउंड होता था, लेकिन अब इसे तीसरा राउंड बना दिया गया है.
  6. स्ट्रे वेकेंसी राउंड अब पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित होगा. पहले ऑल इंडिया कोटा के तहत ऑनलाइन और डीम्ड यूनिवर्सिटी ऑफलाइन आयोजित करती थी, लेकिन इस बार बदलाव करते हुए एमसीसी ने इसे ऑनलाइन कर दिया है और एमसीसी ही आयोजित करेगी.
  7. पहले राउंड में इस बार भी फ्री एग्जिट विद्यार्थियों को मिलेगा, यह बीते साल जैसा है.
  8. दूसरे राउंड में फ्री एग्जिट का फायदा नहीं उठा पाएंगे. इस बार फ्री एग्जिट के साथ-साथ अमानत राशि भी जब्त होगी.
  9. दूसरे राउंड में अमानत राशि जप्त कराने वाले विद्यार्थी तीसरे राउंड में फ्रेश रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।जबकि बीते सालों में सभी राउंड में शामिल होने की पात्रता खत्म हो जाती थी.
  10. हालांकि दूसरे राउंड में अमानत राशि जब्त कर आने वाला तीसरे राउंड में तो भाग लेगा, लेकिन इस स्ट्रे वैकेंसी और इसके बाद के राउंड के लिए एलिजिबल नहीं होगा.
  11. इस बार स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भी फ्रेश रजिस्ट्रेशन विद्यार्थियों को कराना होगा. इसके साथ ही उन्हें चॉइस फिल करने का मौका भी मिलेगा. इससे पहले नया रजिस्ट्रेशन यहां पर प्रतिबंधित था और चॉइस भरने का भी मौका नहीं मिलता था. तीसरे राउंड में भरी हुई चॉइस को ही यहां पर कैरी फॉरवर्ड किया जाता था.
  12. स्ट्रे वेकेंसी राउंड के बाद भी अगर कोई विद्यार्थी सीट छोड़ता है, तो वह अगले 2 सालों के लिए एमसीसी काउंसलिंग से प्रतिबंधित हो जाएगा.
  13. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी की फीस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए एक हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और 10 हजार रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट है. जबकि एसटी, एससी व ओबीसी एनसीएल के लिए यह आधी है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन फीस 500 व सिक्योरिटी डिपॉजिट 5000 रुपए है. जबकि डीम्ड में रजिस्ट्रेशन फीस 5000 और सिक्योरिटी 2 लाख रुपए है. इसमें सिक्योरिटी डिपाजिट नॉन रिफंडेबल है.
Last Updated : Jul 18, 2023, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.