ETV Bharat / bharat

गोवा बीच पर युवती की हत्या, एकतरफा प्रेमी है हत्यारा - goa news

गोवा बीच पर युवती की लाश मिलने से इलाके सनसनी फैल गई थी. हालांकि गोवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि हत्यारा एकतरफा प्रेमी है जब युवती ने संबंध जारी रखने से मना किया तब उसने उसकी हत्या कर दी. साथ ही उसकी लाश को नजदीक की झाडी में फेंक कर भाग गया था.

गोवा बीच पर युवती की हत्या
गोवा बीच पर युवती की हत्या
author img

By

Published : May 20, 2022, 11:23 AM IST

पणजी : गोवा पुलिस ने दक्षिण गोवा के वेलसांव समुद्र तट पर 19 वर्षीय एक युवती की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार समुद्री बीच के नजदीक लड़की का शव मिलने के एक दिन बाद गुरुवार को आरोपी किशन कलंगुटकर (26) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. कहा कि वह उससे (युवती) बहुत प्रेम करता था परंतु युवती ने उससे संबंध रखना नहीं चाहती थी. इसी कारण उसने उसकी हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अभिषेक धानिया ने कहा, "आरोपी एक कॉलेज में पढ़ने वाली युवती से प्यार करता था और बुधवार को उसके साथ समुद्र बीच पर घूमने गया था. इसी दौरान युवती ने कहा कि वह उसके साथ संबंध जारी नहीं रखना चाहती. इसको सुनकर युवक को गुस्सा आ गया और उसने युवती पर चाकू से हमला कर दिया. गुस्साए बॉयफ्रेंड ने चाकू से ताबडतोड हमला करता रहा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बाद में उसके शव को समुद्र बीच के नजदीक की झाड़ियों में फेंक दिया. अगले दिन शव का खुलासा होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की. उसी जांच पड़ताल में पुलिस को अहम सुराग मिला और उसी आधार पर आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया.

पणजी : गोवा पुलिस ने दक्षिण गोवा के वेलसांव समुद्र तट पर 19 वर्षीय एक युवती की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार समुद्री बीच के नजदीक लड़की का शव मिलने के एक दिन बाद गुरुवार को आरोपी किशन कलंगुटकर (26) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. कहा कि वह उससे (युवती) बहुत प्रेम करता था परंतु युवती ने उससे संबंध रखना नहीं चाहती थी. इसी कारण उसने उसकी हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अभिषेक धानिया ने कहा, "आरोपी एक कॉलेज में पढ़ने वाली युवती से प्यार करता था और बुधवार को उसके साथ समुद्र बीच पर घूमने गया था. इसी दौरान युवती ने कहा कि वह उसके साथ संबंध जारी नहीं रखना चाहती. इसको सुनकर युवक को गुस्सा आ गया और उसने युवती पर चाकू से हमला कर दिया. गुस्साए बॉयफ्रेंड ने चाकू से ताबडतोड हमला करता रहा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बाद में उसके शव को समुद्र बीच के नजदीक की झाड़ियों में फेंक दिया. अगले दिन शव का खुलासा होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की. उसी जांच पड़ताल में पुलिस को अहम सुराग मिला और उसी आधार पर आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-गोवा में महिला की हत्या व लूट के आरोप में कर्नाटक का व्यक्ति गिरफ्तार

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.