ETV Bharat / bharat

सांसद दुष्यंत सिंह के बचाव में आए कंवर लाल मीणा, हेमराज के आरोपों को बताया सियासी षड्यंत्र - हेमराज के आरोपों को बताया सियासी षड्यंत्र

Kanwar Lal Meena defense of Dushyant Singh, नवनियुक्त विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा की ओर से जबरन विधायकों को रिसोर्ट में रोकने के आरोपों को गुरुवार को विधायक कंवर लाल मीणा ने सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही उन्होंने आरोपों को सियासी षड्यंत्र करार दिया.

Kanwar Lal Meena defense of Dushyant Singh
Kanwar Lal Meena defense of Dushyant Singh
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 9:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सीएम फेस को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन इन सब के बीच अब अंदरूनी कलह भी सामने आने लगी है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि जबरन विधायकों को होटल में नजरबंद किया जा रहा है. मंगलवार को किशनगंज के विधायक ललित मीणा को सीकर रोड स्थित एक रिसोर्ट से लाया गया. ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे व सांसद दुष्यंत सिंह पर जबरन ललित मीणा को रिसोर्ट में रोकने का आरोप लगाया. वहीं, उनके आरोपों पर विधायक कंवर लाल मीणा ने पलटवार करते हुए आरोपी को सिरे से खारिज कर दिया. मीणा ने कहा कि विधायक को रात में ढाई बजे आकर ले जाना और दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाना एक षड्यंत्र का हिस्सा है.

आरोपों को किया खारिज : उधर, विधायक कंवर लाल मीणा ने ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा के आरोपों को निराधार करार दिया. उन्होंने कहा कि हम सब झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के विधायक है, जो जीतने के बाद विधायक ललित मीणा सहित आरएसएस और भाजपा कार्यालय बारां गए थे. सुबह 6 बजे अपने-अपने घरों से हम सब अपनी-अपनी गाड़ियों से जयपुर आए और अपनी आपसी सहमती से एक साथ होटल में रुके थे, लेकिन इसे बाड़ाबंदी कहना शरारतपूर्ण है. आगे उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या किसी भी विधायक को उसकी मर्जी के बिना जबरन ले जाया जा सकता है ? असभंव और झालावाड़ बारां तो दुष्यंत सिंह का खुद का लोकसभा क्षेत्र है. अपने लोकसभा क्षेत्र के विधायकों की कौन बाडाबंदी करेगा.

इसे भी पढ़ें - दुष्यंत पर पर हेमराज मीणा ने लगाया आरोप, बोले बीजेपी विधायकों को दुष्यंत ने जबरन रिजॉर्ट में रखा

दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाना एक षड्यंत्र : कंवर लाल ने कहा कि यह बात 5 दिसंबर की रात ढाई बजे की है. उस रोज पहले तो 30-35 लोग हमारे होटल में आए और विधायक ललित मीणा को ले जाने लगे, परिचित नहीं होने की वजह से हमने उनके साथ ललित को नहीं भेजा. बाद में जब उनके पिता हेमराज आए तो उनके साथ हमने ललित को सहर्ष भेज दिया. सांसद दुष्यंत सिंह उस दिन लोकसभा में थे, उनकी लोकसभा में उपस्थिति देखी जा सकती है. वे तब से ही दिल्ली में हैं. मोबाइल पर उनकी लोकेशन भी देखी जा सकती है. इस अविधि में मेरी सांसद महोदय से कोई बात नहीं हुई .विधायक को रात में ढाई बजे आकर ले जाना और दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाना एक षड्यंत्र है.

ये हुआ घटनाक्रम : बता दें कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल के बीच बुधवार को भाजपा में बड़ा ड्रामा सामने आया. ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर सांसद दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाया कि उनके कहने पर सीकर रोड पर एक रिसोर्ट में भाजपा के 5-6 विधायकों रोका गया. इनमें किशनगंज विधायक ललित मीणा भी थे, जिन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ रोका गया था. इसकी जानकारी आने पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सांगानेर विधायक भजन लाल शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी के साथ रिसोर्ट पहुंचे और वहां से ललित मीणा को लेकर आए थे. हेमराज मीणा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे व सांसद दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाया था कि विधायक कंवर लाल मीणा के जरिए विधायकों को जबरन रिसोर्ट में रोका जा रहा था.

इसे भी पढ़ें - निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, सौंपा समर्थन पत्र

हेमराज मीणा ने लगाए थे ये आरोप : विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने आरोप लगाया था कि राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह के कहने पर उनके बेटे को जबरन होटल में रोका गया. साथ ही उन्होंने कहा कि बार-बार कहे जाने पर भी उनके बेटे ललित को रिसोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जा रहा था. इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ वो होटल गए और अपने बेटे को वहां से लेकर आए.

जयपुर. राजस्थान में सीएम फेस को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन इन सब के बीच अब अंदरूनी कलह भी सामने आने लगी है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि जबरन विधायकों को होटल में नजरबंद किया जा रहा है. मंगलवार को किशनगंज के विधायक ललित मीणा को सीकर रोड स्थित एक रिसोर्ट से लाया गया. ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे व सांसद दुष्यंत सिंह पर जबरन ललित मीणा को रिसोर्ट में रोकने का आरोप लगाया. वहीं, उनके आरोपों पर विधायक कंवर लाल मीणा ने पलटवार करते हुए आरोपी को सिरे से खारिज कर दिया. मीणा ने कहा कि विधायक को रात में ढाई बजे आकर ले जाना और दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाना एक षड्यंत्र का हिस्सा है.

आरोपों को किया खारिज : उधर, विधायक कंवर लाल मीणा ने ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा के आरोपों को निराधार करार दिया. उन्होंने कहा कि हम सब झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के विधायक है, जो जीतने के बाद विधायक ललित मीणा सहित आरएसएस और भाजपा कार्यालय बारां गए थे. सुबह 6 बजे अपने-अपने घरों से हम सब अपनी-अपनी गाड़ियों से जयपुर आए और अपनी आपसी सहमती से एक साथ होटल में रुके थे, लेकिन इसे बाड़ाबंदी कहना शरारतपूर्ण है. आगे उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या किसी भी विधायक को उसकी मर्जी के बिना जबरन ले जाया जा सकता है ? असभंव और झालावाड़ बारां तो दुष्यंत सिंह का खुद का लोकसभा क्षेत्र है. अपने लोकसभा क्षेत्र के विधायकों की कौन बाडाबंदी करेगा.

इसे भी पढ़ें - दुष्यंत पर पर हेमराज मीणा ने लगाया आरोप, बोले बीजेपी विधायकों को दुष्यंत ने जबरन रिजॉर्ट में रखा

दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाना एक षड्यंत्र : कंवर लाल ने कहा कि यह बात 5 दिसंबर की रात ढाई बजे की है. उस रोज पहले तो 30-35 लोग हमारे होटल में आए और विधायक ललित मीणा को ले जाने लगे, परिचित नहीं होने की वजह से हमने उनके साथ ललित को नहीं भेजा. बाद में जब उनके पिता हेमराज आए तो उनके साथ हमने ललित को सहर्ष भेज दिया. सांसद दुष्यंत सिंह उस दिन लोकसभा में थे, उनकी लोकसभा में उपस्थिति देखी जा सकती है. वे तब से ही दिल्ली में हैं. मोबाइल पर उनकी लोकेशन भी देखी जा सकती है. इस अविधि में मेरी सांसद महोदय से कोई बात नहीं हुई .विधायक को रात में ढाई बजे आकर ले जाना और दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाना एक षड्यंत्र है.

ये हुआ घटनाक्रम : बता दें कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल के बीच बुधवार को भाजपा में बड़ा ड्रामा सामने आया. ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर सांसद दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाया कि उनके कहने पर सीकर रोड पर एक रिसोर्ट में भाजपा के 5-6 विधायकों रोका गया. इनमें किशनगंज विधायक ललित मीणा भी थे, जिन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ रोका गया था. इसकी जानकारी आने पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सांगानेर विधायक भजन लाल शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी के साथ रिसोर्ट पहुंचे और वहां से ललित मीणा को लेकर आए थे. हेमराज मीणा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे व सांसद दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाया था कि विधायक कंवर लाल मीणा के जरिए विधायकों को जबरन रिसोर्ट में रोका जा रहा था.

इसे भी पढ़ें - निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, सौंपा समर्थन पत्र

हेमराज मीणा ने लगाए थे ये आरोप : विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने आरोप लगाया था कि राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह के कहने पर उनके बेटे को जबरन होटल में रोका गया. साथ ही उन्होंने कहा कि बार-बार कहे जाने पर भी उनके बेटे ललित को रिसोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जा रहा था. इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ वो होटल गए और अपने बेटे को वहां से लेकर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.