ETV Bharat / bharat

दूसरी लहर अभी जारी, कोरोना के 69% मामले अकेले केरल से : स्वास्थ्य मंत्रालय - लॉकडाउन के बाद अनलॉक

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी चल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के 69 फीसदी मामले एक राज्य केरल से हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी 42 ज़िले ऐसे हैं जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं. केरल में एक लाख से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं. पढ़िए पूरी खबर..

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी भी 42 ज़िले ऐसे हैं जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं. केरल में एक लाख से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में स​क्रिय मामले 10,000 से एक लाख के बीच हैं.

उन्होंने कहा कि देशभर में पिछले हफ़्ते रिपोर्ट हुए कोरोना वायरस के 69% मामले एक राज्य केरल से हैं. कोरोना की दूसरी लहर अभी ख़त्म नहीं हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि ये 9वां सप्ताह है जब देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3% से कम रहा है. देश में 38 ज़िलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है.

उन्होंने कहा कि देश की व्यस्क आबादी के 54% लोगों ने वैक्सीन की एक डोज़ लगवा ली है. देश की 16% व्यस्क आबादी ने वैक्सीन की दोनों डोज़ प्राप्त कर ली हैं.

मंत्रालय ने बताया कि सिक्किम, दादरा और नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश ने अपनी शत प्रतिशत व्यस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ दे दी है. मिज़ोरम, लक्षपद्वीप, दमन और द्वीप, लद्दाख, त्रिपुरा ने 85% से ज़्यादा आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ लगा दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए केंद्र ने कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित करना होगा, यदि किसी सभा में शामिल होना जरूरी है तो पूर्ण टीकाकरण एक पूर्व शर्त होनी चाहिए.

राजेश भूषण ने कि लोगों को घर पर त्योहार मनाने चाहिए, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन और टीकाकरण करवाना चाहिए.

केंद्र ने कहा कि देश में सार्स-सीओवी-2 के डेल्टा प्लस स्वरूप के करीब 300 मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए किंतु यदि इसमें भाग लेना आवश्यक है तो पूर्ण टीकाकरण पूर्व अपेक्षित होना चाहिए. उसने लोगों से कोविड रोधी टीके लगवाने और विशेषकर त्योहारी मौसम के दौरान कोविड अनुकूल आचरण के पालन का अनुरोध किया.

राजस्थान में कोरोना के मामलों में तेजी से आ रही कमी
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. कई जिलों में एक्टिव केसों की संख्या शून्य है. महज 81 एक्टिव केस के साथ राजस्थान पूरे देश में सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- हिलस्टेशनों में कोरोना नियमों का उल्लंघन चिंताजनक, लापरवाही जारी रही तो लगेंगे प्रतिबंध : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच महामारी का संकट एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. गुरुवार को 12 फीसदी ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं.

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 47,092 नए कोरोना के मामले आए हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को 41,965 मामले आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे 509 कोरोना संक्रमितों की जान गई है. वहीं, 35,181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 11,402 एक्टिव केस बढ़ गए.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी भी 42 ज़िले ऐसे हैं जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं. केरल में एक लाख से ज़्यादा सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में स​क्रिय मामले 10,000 से एक लाख के बीच हैं.

उन्होंने कहा कि देशभर में पिछले हफ़्ते रिपोर्ट हुए कोरोना वायरस के 69% मामले एक राज्य केरल से हैं. कोरोना की दूसरी लहर अभी ख़त्म नहीं हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि ये 9वां सप्ताह है जब देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3% से कम रहा है. देश में 38 ज़िलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है.

उन्होंने कहा कि देश की व्यस्क आबादी के 54% लोगों ने वैक्सीन की एक डोज़ लगवा ली है. देश की 16% व्यस्क आबादी ने वैक्सीन की दोनों डोज़ प्राप्त कर ली हैं.

मंत्रालय ने बताया कि सिक्किम, दादरा और नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश ने अपनी शत प्रतिशत व्यस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ दे दी है. मिज़ोरम, लक्षपद्वीप, दमन और द्वीप, लद्दाख, त्रिपुरा ने 85% से ज़्यादा आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ लगा दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए केंद्र ने कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित करना होगा, यदि किसी सभा में शामिल होना जरूरी है तो पूर्ण टीकाकरण एक पूर्व शर्त होनी चाहिए.

राजेश भूषण ने कि लोगों को घर पर त्योहार मनाने चाहिए, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन और टीकाकरण करवाना चाहिए.

केंद्र ने कहा कि देश में सार्स-सीओवी-2 के डेल्टा प्लस स्वरूप के करीब 300 मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए किंतु यदि इसमें भाग लेना आवश्यक है तो पूर्ण टीकाकरण पूर्व अपेक्षित होना चाहिए. उसने लोगों से कोविड रोधी टीके लगवाने और विशेषकर त्योहारी मौसम के दौरान कोविड अनुकूल आचरण के पालन का अनुरोध किया.

राजस्थान में कोरोना के मामलों में तेजी से आ रही कमी
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. कई जिलों में एक्टिव केसों की संख्या शून्य है. महज 81 एक्टिव केस के साथ राजस्थान पूरे देश में सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- हिलस्टेशनों में कोरोना नियमों का उल्लंघन चिंताजनक, लापरवाही जारी रही तो लगेंगे प्रतिबंध : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच महामारी का संकट एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. गुरुवार को 12 फीसदी ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं.

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 47,092 नए कोरोना के मामले आए हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को 41,965 मामले आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे 509 कोरोना संक्रमितों की जान गई है. वहीं, 35,181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 11,402 एक्टिव केस बढ़ गए.

Last Updated : Sep 2, 2021, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.