ETV Bharat / bharat

गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के पिता ने की बेटे की एनकाउंटर की मांग, कही ये बड़ी बात - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मास्टर माइंड गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के पिता ने अब अपने ही बेटे की एनकाउंटर की मांग की है. गुरुवार को मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए गैंगस्टर के पिता नरेंद्र चारण ने कहा, ''उनके बेटे ने बेकसूरों की हत्या की है. इसलिए पुलिस को उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए.''

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 4:44 PM IST

गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के पिता नरेंद्र चारण

चूरू. राजधानी जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मास्टर माइंड गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के पिता नरेंद्र चारण ने अब अपने ही बेटे की एनकाउंटर की मांग की है. गुरुवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए नरेंद्र चारण ने कहा, ''उनके बेटे ने बेकसूरों की हत्या की है. ऐसे में पुलिस को उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए या फिर उसे मृत्यु दंड की सजा होनी चाहिए.'' आगे उन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राजू ठेहट और उनके साथ मारे गए बेकसूरों के परिजनों से भी माफी मांगी है.

2007 में पिता ने किया संपत्ति से बेदखल : गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के पिता नरेंद्र चारण ने बताया, ''साल 2007 में उन्होंने अपने बेटे को एक लड़की से छेड़छाड़ करने पर खेत में सरेआम पीटा था और फिर उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था. उसके बाद से वो उसे अब तक देखे ही नहीं है और न ही उसकी घर में कोई जगह है.''

इसे भी पढ़ें - गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों शूटर्स समेत अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, नवीन सिंह शेखावत भी था शूटर्स का सहयोगी

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस : वहीं, सुजानगढ़ के एडिशनल एसपी सुनील कुमार ने कहा, ''गैंगस्टर वीरेंद्र चारण सुजानगढ़ के सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जो विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. वहीं, आरोपी का सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में नाम सामने आया है. ऐसे में पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी है और हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.''

इसे भी पढ़ें - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: मामले में मास्टरमाइंड का नाम आया सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

दरअसल, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद नित्य नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं, दिल्ली व राजस्थान पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों शूटरों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बाद में जयपुर लाया गया. वहीं, दोनों आरोपियों से पूछताछ में गैंगस्टर वीरेंद्र चारण का नाम सामने आया था, तभी पुलिस गैंगस्टर वीरेंद्र चारण की तलाश में जुटी है. हालांकि, अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के पिता नरेंद्र चारण

चूरू. राजधानी जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मास्टर माइंड गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के पिता नरेंद्र चारण ने अब अपने ही बेटे की एनकाउंटर की मांग की है. गुरुवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए नरेंद्र चारण ने कहा, ''उनके बेटे ने बेकसूरों की हत्या की है. ऐसे में पुलिस को उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए या फिर उसे मृत्यु दंड की सजा होनी चाहिए.'' आगे उन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राजू ठेहट और उनके साथ मारे गए बेकसूरों के परिजनों से भी माफी मांगी है.

2007 में पिता ने किया संपत्ति से बेदखल : गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के पिता नरेंद्र चारण ने बताया, ''साल 2007 में उन्होंने अपने बेटे को एक लड़की से छेड़छाड़ करने पर खेत में सरेआम पीटा था और फिर उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था. उसके बाद से वो उसे अब तक देखे ही नहीं है और न ही उसकी घर में कोई जगह है.''

इसे भी पढ़ें - गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों शूटर्स समेत अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, नवीन सिंह शेखावत भी था शूटर्स का सहयोगी

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस : वहीं, सुजानगढ़ के एडिशनल एसपी सुनील कुमार ने कहा, ''गैंगस्टर वीरेंद्र चारण सुजानगढ़ के सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जो विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. वहीं, आरोपी का सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में नाम सामने आया है. ऐसे में पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी है और हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.''

इसे भी पढ़ें - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: मामले में मास्टरमाइंड का नाम आया सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

दरअसल, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद नित्य नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं, दिल्ली व राजस्थान पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों शूटरों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बाद में जयपुर लाया गया. वहीं, दोनों आरोपियों से पूछताछ में गैंगस्टर वीरेंद्र चारण का नाम सामने आया था, तभी पुलिस गैंगस्टर वीरेंद्र चारण की तलाश में जुटी है. हालांकि, अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.