ETV Bharat / bharat

किश्तवाड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का पूर्व आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 19 साल पहले फरार एक पूर्व आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने भगोड़े की पहचान डोला उर्फ ​​जमील (Dola alias Jamil ) निवासी रियासी (Reyasi) के रूप में की है.

पूर्व आतंकवादी गिरफ्तार
पूर्व आतंकवादी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:46 PM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 19 साल तक चली तलाश के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के एक पूर्व आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि रियासी के अरनास का निवासी दुल्ला उर्फ जमील तीसरा पूर्व आतंकवादी है, जिसे पिछले 11 दिनों में किश्तवाड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के एक विशेष दल ने सटीक सूचना मिलने पर विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे और दुल्ला को गिरफ्तार किया, जो चटरू इलाके के कुंदवार गांव में रह रहा था.

उन्होंने बताया कि दुल्ला 2002 में चटरू पुलिस थाने में उसके खिलाफ दर्ज आतंकवाद से संबंधित एक मामले में वांछित था लेकिन वह गिरफ्तारी से बच रहा था. उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पढ़ें- किश्तवाड़ से हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार

इससे पहले, दो भगोड़ों नाजिर अहमद और अब्दुल गनी उर्फ माविया को 12 साल और 19 साल तक चली तलाश के बाद क्रमश: 15 सितंबर और 17 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. ये दोनों पहले आतंकवादी थे.

जम्मू : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 19 साल तक चली तलाश के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के एक पूर्व आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि रियासी के अरनास का निवासी दुल्ला उर्फ जमील तीसरा पूर्व आतंकवादी है, जिसे पिछले 11 दिनों में किश्तवाड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के एक विशेष दल ने सटीक सूचना मिलने पर विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे और दुल्ला को गिरफ्तार किया, जो चटरू इलाके के कुंदवार गांव में रह रहा था.

उन्होंने बताया कि दुल्ला 2002 में चटरू पुलिस थाने में उसके खिलाफ दर्ज आतंकवाद से संबंधित एक मामले में वांछित था लेकिन वह गिरफ्तारी से बच रहा था. उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पढ़ें- किश्तवाड़ से हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार

इससे पहले, दो भगोड़ों नाजिर अहमद और अब्दुल गनी उर्फ माविया को 12 साल और 19 साल तक चली तलाश के बाद क्रमश: 15 सितंबर और 17 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. ये दोनों पहले आतंकवादी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.